राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: जयपुर गैस टैंकर हादसा या लापरवाही ? जयपुर पुलिस ने शुरु की जांच, NHAI-BPCL से पूछे सवाल!

जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट केस में जयपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने NHAI, BPCL से कई सवाल पूछे हैं।
04:01 PM Dec 26, 2024 IST | Rajasthan First

Jaipur LPG Tanker Blast Incident: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट को लेकर अब जयपुर पुलिस जांच कर रही है। (Jaipur LPG Tanker Blast Incident) इस मामले में जयपुर पुलिस की ओर से BPCL और NHAI से कुछ सवालों के जवाब मांगे गए हैं। पुलिस ने NHAI से अजमेर हाई-वे पर जिस कट पर हादसा हुआ, उसके बारे में जानकारी मांगी है। वहीं BPCL से भी टैंकर से जुड़ी डिटेल जानकारी मांगी गई है।

गैस टैंकर ब्लास्ट की जांच कर रही पुलिस

जयपुर में अजमेर हाई-वे पर भांकरोटा के पास हुए गैस टैंकर ब्लास्ट में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस भयावह हादसे को लेकर जयपुर पुलिस जांच कर रही है। जयपुर पुलिस ने BPCL और NHAI से इस बारे में जवाब मांगा है। NHAI से क्लोवर लीफ के निर्माण और MDS स्कूल के पास बने कट को लेकर कुछ सवालों के जवाब मांगे गए हैं। जबकि BPCL से टैंकर और इसके रुट के बारे में जानकारी मांगी गई है।

NHAI से जयपुर पुलिस के सवाल?

जयपुर पुलिस ने NHAI से पूछा है कि अजमेर हाई-वे पर से रिंग रोड पर जाने वाले वाहनों के लिए भांकरोटा के पास क्लोवर लीफ की डेड लाइन क्या थी? क्लोवर लीफ निर्माण कब शुरू हुआ? किन कारणों से अभी तक क्लोवर लीफ नहीं बन पाया? क्लोवर लीफ का निर्माण समय पर पूरा नहीं होने पर क्या कार्रवाई की गई? क्लोवर लीफ निर्माण की वर्तमान स्थिति क्या है? वहीं एक और अहम सवाल भी पुलिस की ओर से NHAI से पूछा गया है। जिसमें अजमेर हाई-वे पर DPS स्कूल के पास बना रोड कट अवैध या वैध है? इस बारे में जानकारी मांगी गई। इसके साथ ही यह कट कब चालू हुआ, यह भी पूछा गया है।

BPCL से भी जयपुर पुलिस के सवाल?

जयपुर पुलिस ने BPCL से भी कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। जयपुर पुलिस ने पूछा है कि LPG ले जाने वाले वाहन के  सड़क परिवहन के क्या नियम हैं?  LPC वाहनों की सुरक्षा के के लिए क्या गाइडलाइन निर्धारित है? जिस टैंकर से हादसा हुआ, उसका रुटमैप क्या था? टैंकर का मालिक ड्राइवर कौन है, टैंकर में कितनी गैस थी, कब कहां भरा गया ? जयपुर पुलिस ने BPCL से यह भी पूछा है कि टैंकर को गंतव्य स्थान पर कब पहुंचना था? क्या टैंकर समय से पहुंच रहा था या देरी से चल रहा था?

यह भी पढ़ें: Banswara: बांसवाड़ा में नहर के पास मिली सिर कुचली लाश...हाथ पर लिखे नाम से हुई पहचान, हत्या का शक

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 जल्द हो सकती रद्द, अगली कैबिनेट मीटिंग में फैसला संभव !

Tags :
jaipur fire tragedyJaipur LPG Tanker Blast IncidentJaipur LPG tanker fireJaipur NewsJaipur Tanker BlastRajasthan Newsजयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्टजयपुर न्यूजजयपुर भांकरोटा गैस टैंकर हादसाराजस्थान न्यूज़
Next Article