टोंक में ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, लोगों ने बचाया कार सवार ! जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में एक और मौत
Jaipur LPG Tanker Blast Incident: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में झुलसी एक और युवती ने दम तोड़ दिया। (Jaipur LPG Tanker Blast Incident) इसके बाद अब जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो चुकी है। इधर, टोंक के डिग्गी में भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ, यहां ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार को सकुशल बचा लिया।
जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में एक और मौत
जयपुर के भांकरोटा में हुए गैस टैंकर ब्लास्ट मामले में एक और युवती की आज मौत हो गई। युवती विजेता अग्निकांड में झुलस गई थी, इसके बाद उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उसकी सांसें थम गईं। परिजनों का कहना है कि हादसे से कुछ देर पहले ही विजेता ने बात की थी। इसके बाद पता लगा कि वह हादसे में झुलस गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो-तीन दिन इलाज के बाद आज विजेता ने दम तोड़ दिया।
टोंक के डिग्गी में जयपुर जैसा हादसा
टोंक के डिग्गी में भी जयपुर जैसा हादसा हुआ। यहां एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके कुछ ही देर बाद कार आग का गोला बन गई। हालांकि गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रक ने कार को टक्कर मारी, उस वक्त कुछ लोग वहां पर मौजूद थे। उन लोगों ने कार में फंसे शख्स को आग लगने से पहले ही बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
एक घंटे बंद रहा जयपुर-भीलवाड़ा हाई-वे
यह हादसा टोंक के डिग्गी थाना इलाके में जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाई-वे पर हुआ। जिसमें ट्रक की टक्कर के बाद कार कई बार पलटी और फिर उसमें आग लग गई। इस वजह से करीब एक घंटे तक हाई-वे पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। इस बीच पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझाई। तब जाकर हाई-वे पर वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया। कार सवार समर शर्मा का कहना है कि वह डिग्गी कल्याणजी के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: 41 घंटे से बोरवेल में भूखी-प्यासी फंसी है मासूम...अब प्रार्थनाओं का दौर जारी
यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्कूल से परीक्षा देकर निकली 10वीं की छात्रा का अपहरण, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग