राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट से याद आया IOC ब्लास्ट ! जब 10 दिन धधकती रही आग..15 साल पुराना वो खौफनाक मंजर

जयपुर में गैस टैंकर हादसे ने IOC ऑयल डिपो ब्लास्ट का 15 साल पुराना खौफनाक मंजर याद दिला दिया।
03:00 PM Dec 20, 2024 IST | Rajasthan First

Jaipur LPG Tanker Blast Incident: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट के भयावह मंजर ने आज जयपुर के लोगों को 15 साल पुराना खौफनाक नजारा याद दिला दिया।(Jaipur LPG Tanker Blast Incident) जब इंडियल ऑयल के तेल डिपो में आग लगी थी। यह आग इतनी भयानक थी कि 10 दिन तक धधकती रही, आग बुझाने के लिए सेना बुलानी पड़ी। आज गैस टैंकर हादसे के बाद जयपुर के लोग फिर उस खौफनाक मंजर को याद कर सिहर उठे..

टैंकर हादसे से याद आया IOC ब्लास्ट

जयपुर में अजमेर हाई-वे पर LPG गैस टैंकर में ब्लास्ट हो गया, टैंकर से निकली गैस एक किलोमीटर के इलाके में फैल गई। जिससे करीब 40 गाडियां आग की चपेट में आ गई। 8 लोगों की मौत हो गई, 40 से ज्यादा लोग झुलस गए। आग का यह भयानक मंजर जिसने भी देखा सहम उठा। तो इस हादसे ने जयपुर के लोगों को IOC ब्लास्ट की याद भी दिला दी। जयपुर में करीब 15 साल पहले भी जयपुर के लोगों ने कुछ ऐसा ही मंजर देखा था।

कब हुआ था IOC डिपो में ब्लास्ट?

29 अक्टूबर 2009...यही वो तारीख है जब जयपुर के लोगों ने अपनी आंखों से बेहद खौफनाक मंजर देखा था। जयपुर के सांगानेर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ऑयल डिपो में ऑयल सप्लाई का प्रोसेस चल रहा था। इस बीच अचानक एक वाल्व से गैस का रिसाव होने लगा, धीरे-धीरे इससे पेट्रोल बाहर तक बह निकला। पेट्रोल के रिसाव को देख आसपास के एरिया में रहने वाले लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। इस बीच पेट्रोल ने आग पकड़ ली। इसके बाद एक के बाद एक 12 ऑयल टैंक ने आग पकड़ ली। जिससे आग और धुएं का इतना ऊंजा गुबार उठा कि कई किलोमीटर तक नजर आया।

लोग घर छोड़ भागे...10 दिन में सेना ने बुझाई आग

जयपुर में हुए IOC ऑयल डिपो में ब्लास्ट का मंजर देखने वाले लोग कहते हैं वो बहुत खौफनाक दृश्य था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग घर छोड़कर भाग गए। हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाना पड़ा। आसपास की इमारतों में दरार आ गईं...11 लोगों की मौत हो गई। मगर तमाम कोशिशों के बाद भी 10 दिन तक आग धधकती रही। इसके बाद सेना की मदद से आग पर काबू पाया गया।

10 करोड़ लीटर तेल जला, हजार करोड़ का नुकसान

जयपुर में आईओसी ऑयल डिपो ब्लास्ट के दौरान करीब 10 करोड़ लीटर तेल जला था। आसपास की सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। 140 से ज्यादा लोग घायल हो गए। धुएं के गुबार से पूरा शहर ढंक गया, जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया था। कई दिन तक लोगों को इस प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाई। इधर, इस हादसे में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को करीब एक हजार करोड़ का नुकसान भी झेलना पड़ा।

यह भी पढ़ें: "CNG गाड़ियों के खतरे! जयपुर-अजमेर हादसा बताता है, सुरक्षा नजरअंदाज करना हो सकता है महंगा!

यह भी पढ़ें: जयपुर गैस टैंकर हादसा: दुर्घटना या कुछ और? हाइवे और घटनास्थल से उठ रहे कई गंभीर सवाल!

Tags :
bhankrota firebhankrota fire accidentfire in jaipurfire incident in bhankrotajaipur accidentjaipur breaking newsJaipur firejaipur fire accidentjaipur fire incidentjaipur fire newsjaipur fire tragedyJaipur LPG Tanker Blast Incidentjaipur news todayJaipur petrol pump fireJaipur Petrol Pump Fire Updatemassive fire jaipurPetrol Pump Fire
Next Article