• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur Fire Incident: पेट्रोल पंप, गाड़ियां, फैक्ट्री और इंसान...सब जल कर राख,चश्मदीदों ने बताया कैसा था मंजर?

Jaipur LPG Tanker Blast Incident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक भीषण हादसा सामने आया, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रकों के बीच हुई खतरनाक टक्कर के बाद आग की...
featured-img

Jaipur LPG Tanker Blast Incident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक भीषण हादसा सामने आया, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रकों के बीच हुई खतरनाक टक्कर के बाद आग की लपटों ने 40 से ज्यादा गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में यात्रियों से भरी एक बस भी आग का शिकार हो गई,(Jaipur LPG Tanker Blast Incident) जिसमें 7 लोगों की जलकर मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में अब तक 5 मृत शरीर और 37 जले हुए लोग भर्ती किए गए हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, जहां एक ओर राहत बचाव कार्य जारी है, वहीं दूसरी ओर इस अग्निकांड के पीछे की वजहों पर सवाल उठ रहे हैं।

 बस में लगी आग, मौत के साए में फंसे यात्री

राजस्थान के जयपुर में हुए भयानक हादसे के चश्मदीद सुनील ने आजतक से बातचीत में दिल दहला देने वाली बातें साझा कीं। उन्होंने बताया, "हम राजसमंद से जयपुर आ रहे थे, और अचानक हमारे बस के पास जोरदार ब्लास्ट हुआ। चारों तरफ आग ही आग थी, और बस के अंदर भी आग फैल चुकी थी।" सुनील ने आगे कहा कि जैसे ही यात्रियों ने बाहर निकलने की कोशिश की, उन्हें पता चला कि बस का मेन गेट लॉक था। "हमने खिड़की तोड़कर बाहर निकला और करीब 8-10 लोग और भी बाहर कूदे। लेकिन कुछ लोग अंदर ही रह गए और जलकर मारे गए," उन्होंने कहा।

आग पर काबू पाने के बाद भी मंजर भयंकर

हादसे के बाद राहत कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया कि करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अब भी 1-2 गाड़ियां बची हैं। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। हादसे में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं, और राहत कार्य लगातार जारी है।"

जलते टैंकरों से एक किलोमीटर तक फैली आग

यह भीषण हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे हुआ। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 20-22 गाड़ियां दो घंटे से ज्यादा समय तक आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगी रहीं, लेकिन स्थिति अभी भी पूरी तरह से काबू में नहीं आ सकी थी। LPG और CNG ट्रकों के टकराने के बाद आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि लगभग एक किलोमीटर तक हाईवे पर तबाही का मंजर फैल गया।

 घायलों के प्रति गहरी संवेदना और मदद का वादा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल लिया और कहा, "जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।" उन्होंने प्रशासन से राहत कार्य तेज़ी से जारी रखने और घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: जयपुर में भयानक हादसा, CNG गैस से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट, कई लोग झुलसे

यह भी पढ़ें: जयपुर की सड़क पर आग का तांडव, 5 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो