Jaipur Tanker Blast: 1200 सिलेंडरों जितनी गैस से भरा था टैंकर, 18 टन LPG में हुआ ब्लास्ट...चिथड़े उड़ गए!
Jaipur LPG Tanker Blast Incident: जयपुर में गैस टैंकर हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। (Jaipur LPG Tanker Blast Incident)जबकि 42 घायलों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक इनमें 10- 12 मरीज काफी गंभीर हालत में हैं। इधर ,हादसे के बाद खुलासा हुआ है कि जिस गैस टैंकर से हादसा हुआ। उसमें करीब 18 टन गैस भरी थी, जिसकी वजह से कुछ सैकंड में एक किमी एरिया में खड़ी गाड़ियां राख के ढेर में तब्दील हो गईं।
1200 सिलेंडर जितनी गैस से भरा था टैंकर
जयपुर में अजमेर हाई-वे पर जिस गैस टैंकर से हादसा हुआ। उसमें करीब 18 टन गैस भरी हुई थी, इस गैस से 1200 से भी ज्यादा एलपीजी सिलेंडर भरे जा सकते थे। यही वजह रही कि टक्कर लगने के बाद टैंकर पर दवाब पड़ा और गैस टैंकर से बाहर निकल गई। प्रेशर की वजह से कुछ ही सैकंड में यह गैस आग के साथ करीब एक किलोमीटर से ज्यादा इलाके में फैल गई। जिससे करीब 40 वाहन इसकी चपेट में आ गए और 8 लोगों की मौत हो गई। गैस के दवाब की वजह से इतनी तेज धमाका हुआ कि आसपास के वाहनों में मौजूद लोगों के चिथड़े उड़ गए।
अस्पताल में 42 घायल भर्ती, 12 गंभीर
जयपुर गैस टैंकर हादसे में झुलसे लोगों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SMS अस्पताल अधीक्षकत सुशील भाटी का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही इमरजेंसी और ट्रोमा सेंटर को अलर्ट कर दिया गया। पहले तीन घायलों को लाया गया। इसके बाद अचानक काफी सारे घायल लोगों को लाया गया। अब तक अस्पताल में 42 घायलों को भर्ती कराया गया है। इनमें 10 से 12 मरीज साठ प्रतिशत तक झुलस गए। इनकी हालत गंभीर है। वहीं छह मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
सीएम ने किया 5 लाख की मदद का ऐलान
जयपुर गैस टैंकर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहत पैकेज जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:जयपुर गैस टैंकर हादसा: दुर्घटना या कुछ और? हाइवे और घटनास्थल से उठ रहे कई गंभीर सवाल!
यह भी पढ़ें: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: अब तक 8 की मौत..कई लोग लापता ! PM ने जताया दुख, 2 लाख की मदद का ऐलान