Jaipur Tanker Blast: टैंकर ड्राइवर बोला - गैस लीक होते ही मचा मौत का तांडव, एक-एक गिरती गई लाशें
Jaipur LPG Tanker Blast Incident:20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ LPG टैंकर ब्लास्ट एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना बन गया, जिसे कोई भूल नहीं पाएगा। इस भयानक हादसे ने अब तक 15 मासूम जिंदगियों को लील लिया है, जिनमें एक पूर्व IAS अधिकारी भी शामिल है। मंगलवार को SMS हॉस्पिटल में दो और घायलों ने दम तोड़ दिया, उनके परिवारों की आंखों में अब केवल आंसू हैं। LPG टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि दूसरे ट्रक की टक्कर से गैस लीक होने लगी,(Jaipur LPG Tanker Blast Incident) और जैसे ही उसने अपनी जान बचाने के लिए कूदकर भागने की कोशिश की, टैंकर में आग लग गई। वह पूरी सड़क अब मौत के गोले में बदल गई थी, और आसपास की जिंदगी चंद सेकंडों में पलट गई। इस हादसे ने न केवल परिवारों को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया है।
मथुरा का ड्राइवर जयवीर सिंह की मचाई हलचल
जयपुर में हुए एलपीजी ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने मथुरा के ड्राइवर जयवीर सिंह से मंगलवार को लंबी पूछताछ की। जयवीर ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की सुबह रिंग रोड पर कट से यू-टर्न लेते समय एक बड़े ट्रक ने टक्कर मारी, जिसके बाद टैंकर से गैस लीक हो गई और आग का गोला बनकर सड़क पर फैलने लगी।
ड्राइवर ने भागकर दी हादसे की जानकारी
जयवीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद उसने तुरंत ट्रक मालिक को फोन किया और घटना की जानकारी दी, लेकिन इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ड्राइवर की जानकारी में कितनी सच्चाई है।
क्या था टैंकर के साथ हादसा?
पुलिस ने अब टैंकर के मालिक अनिल कुमार को भी थाने बुलाया है। दिल्ली के रहने वाले अनिल से पूछताछ की जा रही है कि इस भयंकर हादसे की पूरी स्थिति क्या थी। पुलिस ने जयवीर की बयानबाजी की पुष्टि के लिए जांच तेज कर दी है।
क्या हादसे की वजह असामान्य सड़क निर्माण था?
हादसे के बाद पुलिस, एफएसएल और ट्रैफिक टीम ने मौके पर पहुंचकर रोड इंजीनियरिंग की खामियों की जांच शुरू कर दी। टीम ने क्रश लैब इंटरसेप्टर मशीन का इस्तेमाल किया और देखा कि क्या सड़क की स्थिति असामान्य थी, क्या गाड़ियां उछलने के कारण यह हादसा हुआ था।
13 की मौत, 4 की हालत गंभीर
एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर राकेश जैन के अनुसार, 20 दिसंबर को हुए एलपीजी ब्लास्ट में अब तक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 4 अन्य मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के बाद 20 अन्य मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
गैस लीक के बाद आग के गोले में तब्दील हुआ टैंकर
20 दिसंबर को सुबह 5:44 बजे, जयपुर-अजमेर हाईवे पर भारत पेट्रोलियम का एलपीजी टैंकर हादसे का शिकार हो गया। टैंकर के गैस लीक होते ही आग के गोले ने चारों ओर तबाही मचाई। हादसे में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए, जबकि आठ लोग इलाज के दौरान और 1 ने जयपुरिया अस्पताल में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में घायलों के लिए ‘देवदूत’ बने स्थानीय लोग, अब पुलिस करेगी सम्मान
यह भी पढ़ें: Jaipur Tanker Blast: कैसे हुआ जयपुर गैस टैंकर हादसा! 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन; जांच के लिए SIT गठित
.