राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur Loksabha Election Result: जयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की मंजू शर्मा जीतीं, कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को हराया

Jaipur Loksabha Election Result: जयपुर। राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंजू शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में पटकनी दी है। बीजेपी की मंजू शर्मा ने...
12:35 PM Jun 04, 2024 IST | Prashant Dixit

Jaipur Loksabha Election Result: जयपुर। राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंजू शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में पटकनी दी है। बीजेपी की मंजू शर्मा ने 886850 वोट हासिल किए हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को 555083 वोट मिले हैं। इस तरह 331767 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है।

द्दावर नेता भंवर लाल शर्मा की बेटी

बता दें कि मंजू शर्मा बीजेपी के विरिष्ठ और कद्दावर नेता भंवर लाल शर्मा की बेटी हैं। भंवर लाल बीजेपी पार्टी से कई बार विधायक रह चुके हैं। अब पार्टी ने उनकी बेटी पर विश्वास जताया है। कहा जाता है कि पीएम मोदी की पसंद पर मंजू शर्मा को टिकट दिया गया है। इस वजह से रामचरण बोहरा का टिकट काटा गया है. वह मूल रूप से जयपुर की स्थानीय निवासी हैं। इस वजह से अन्य महिलाओं की जगह मंजू शर्मा पर दांव खेला गया है। मंजू शर्मा जयपुर के कनोडिया क़ॉलेज से पढ़ी हैं।

महिला प्रवासी अभियान की जयपुर प्रभारी

उनकी युवाओं में भी काफी पकड़ है। वहीं, उनके पिता राजनीति से जुड़े रहे हैं तो उन्हें काफी अनुभव भी है। मंजू शर्मा मौजूदा समय में राजस्थान महिला प्रवासी अभियान की जयपुर प्रभारी है। वह पार्टी से काफी समय से जुड़ी हैं। मंजू शर्मा 64 वर्ष की हैं और वह बीजेपी की पूर्व मिहाल मोर्चा प्रदेश महामंत्री रह चुकी हैं। मंजू शर्मा के पिता भंवर लाल शर्मा 1977 से 1998 तक हवामहल विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे हैं। वह इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा बार विधायक रहने का रिकॉर्ड बनाया है।

जयपुर सीट पर पिछले दो चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में जयपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रामचरण बोहरा (Jaipur Loksabha Election Result) ने कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को 4 लाख 30 हजार 626 वोट से हराया था जो एक बहुत बड़ा मार्जिन था। वहां, रामचरण बोहरा को 9,24,065 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के ज्योति खंडेलवाल को 4,93,439 वोट मिले थे। यहां पर 2014 में रामचरण बोहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश जोशी को हराया था।

यह भी पढ़े: राजसमंद से BJP प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने जीत की दर्ज

यह भी पढ़े: बांसवाड़ा लोक सभा सीट पर बाप और भाजपा में सीधी टक्कर...

Tags :
Jaipur Lok Sabha election resultJaipur Loksabha Election ResultLok Sabha Election ResultLok Sabha Elections 2024जयपुर लोकसभा चुनाव परिणामजयपुर लोकसभा चुनाव रिजल्टलोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
Next Article