राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: अब साहित्य का महाकुम्भ शुरु....गुलाबी शहर पहुंचे गीतकार- साहित्यकार जावेद अख्तर क्या बोले?

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। आज पहले दिन साहित्यकार गीतकार जावेद अख्तर-सुधा मूर्ति के सेशन हुए।
02:00 PM Jan 30, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Jaipur Literature Festival: प्रयागराज में चल रहे आस्था के महाकुम्भ के बीच राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में आज साहित्य के महाकुम्भ का आगाज हुआ। (Jaipur Literature Festival) पहले ही दिन जावेद अख्तर और सुधा मूर्ति जैसे जाने- माने दिग्गज  साहित्यकार और गीतकार साहित्य के महाकुम्भ में डुबकी लगाने पहुंचे। जयपुर लिटरेटर फेस्टिवल पांच दिनों तक चलेगा, इसमें कई बुक लॉन्च होंगी, वहीं दुनियाभर के चुनिंदा स्पीकर्स के सेशन होंगे।

पिंकसिटी में साहित्य का महाकुम्भ शुरू

पिंकसिटी में आज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का राजस्थानी परंपरा के साथ आगाज हुआ। साहित्य के इस महाकुम्भ में पहले ही दिन कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और साहित्य सृजन की परंपरा पर प्रकाश डाला। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का यह 18वां आयोजन है, जिसमें देश के साथ विदेशों से भी साहित्यकार और गीतकार शामिल होंगे। करीब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में करीब 600 स्पीकर्स के सेशन होंगे।

हिंदी पर क्या बोले जावेद अख्तर?

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए मशहूर गीतकार और साहित्यकार जावेद अख्तर पिंकसिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर बात की। जावेद अख्तर ने कहा कि सभी लोग बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ा रहे हैं, अंग्रेजी की जरुरत से इनकार नहीं कर रहा। मगर अपनी मातृभाषा से कट जाना भी ठीक नहीं है। जावेद अख्तर ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि आपने तने- शाखाएं और जड़ें काट दीं। इसलिए बच्चों को अपनी जुबान से जोड़ना जरूरी है।

साहित्य के महाकुंभ में आज क्या खास?

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अगले चार दिनों तक कई साहित्यकार, गीतकारों के सेशन देखने को मिलेंगे। इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। आज दोपहर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में साहित्यकार गीतकार जावेद अख्तर का ज्ञान सीपियां सेशन हुआ। यह सेशन पुराने दोहों से आज की आबादी को जोड़ने को लेकर रहा। जिसमें जावेद अख्तर ने कहा कि हमारी जुबान में जो कहावत थीं, वह पर्ल्स ऑफ विजडम ही है। इसके बाद अब सुधा मूर्ति के द चाइल्द विद इन और कैलाश सत्यार्थी के फर्स्ट एडिशन सेशन भी होंगे।

यह भी पढ़ें: लक्ष्यराज सिंह ने सोलर लैम्पों से सूर्य की आकृति बनाई, अब गरीबों के घर रोशन होंगे, जानिए कैसे!

यह भी पढ़ें: एसओजी ने पकड़े 9 आरोपी, हाईकोर्ट नकल मामले का चौंकाने वाला खुलासा, कौन था मास्टरमाइंड?

Tags :
Jaipur Literature FestivalJaipur NewsJLF jaipurKailash Satyarthi Book LaunchLyricist Javed AkhtarRajasthan NewsWriter Sudha Murthyगीतकार जावेद अख्तरजयपुर न्यूजजयपुर लिटरेचर फेस्टिवलराजस्थान न्यूज़साहित्यकार सुधा मूर्ति
Next Article