Rajasthan: जयपुर-बाड़मेर स्टेशन पर सस्ती दरों पर मिलेंगी दवा ! PM मोदी ने किया जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन
Jaipur Jan Aushadhi Kendra: राजस्थान में जयपुर के दुर्गापुरा सहित तीन रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खुल गए हैं। (Jaipur Jan Aushadhi Kendra) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के 18 जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इनमें राजस्थान के भी तीन जन औषधि केंद्र हैं, इन जन औषधि केंद्रों पर रोगियों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
जयपुर-बाड़मेर में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दरभंगा दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने दरभंगा से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में 18 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इनमें राजस्थान के तीन जन औषधि केंद्र भी शामिल हैं, जिनका पीएम मोदी की ओर से शुभारंभ किया गया। इन जन औषधि केंद्र पर मरीजों को सभी तरह के रोग की दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
PM मोदी ने कई केंद्रों का किया वर्चुअल उद्घाटन
राजस्थान में जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन के साथ फालना रेलवे स्टेशन और बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया गया है। जबकि जोधपुर की भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पहले से ही यह सुविधा मिल रही है। पीएम मोदी ने राजस्थान के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, त्रिपुरा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीस गढ़ और कर्नाटक में भी जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया।
जन औषधि केंद्र पर सस्ती दरों पर मिलेंगी दवा
केंद्र की मोदी सरकार ने जन औषधि केंद्रों की शुरुआत लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध कराने के लिए की है। रेलवे स्टेशन पर भी जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान दवा के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और उन्हें रेलवे स्टेशन पर ही जन औषधि केंद्र से सस्ती दरों पर गुणवत्तायुक्त दवाएं मिल सकें।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: विधानसभा उप चुनाव...CM भजनलाल के माइक्रो मैनेजमेंट से कांग्रेस का प्लान फेल- मदन राठौड़
यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election: कहीं दुल्हन तो कहीं नाव से वोट देने पहुंचे लोग, 7 सीटों पर मनाया जा रहा लोकतंत्र का उत्सव