राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान रॉयल्स का मास्टरस्ट्रोक! रियान पराग को कप्तान बना किया बड़ा दांव, क्या यह टीम के लिए फायदेमंद होगा?

राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। शुरुआती मैचों के दौरान टीम की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई है।
12:45 PM Mar 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। शुरुआती मैचों के दौरान टीम की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई है। (Jaipur IPL 2025 :)ऐसे में वह 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान की कमान संभालेंगे। यह मुकाबला उनके लिए पहली कप्तानी परीक्षा होगी।

कोलकाता...चेन्नई से भी होगी बड़ी भिड़ंत

रियान पराग सिर्फ एक मैच के लिए नहीं, बल्कि टीम के शुरुआती तीन मुकाबलों में कप्तान रहेंगे। 26 मार्च को राजस्थान का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, जबकि 30 मार्च को पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पराग की कप्तानी की असली परीक्षा होगी। इन मुकाबलों में पराग को अपनी रणनीतिक क्षमता और लीडरशिप स्किल्स साबित करने का मौका मिलेगा।

संजू सैमसन रहेंगे सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका में

टीम मैनेजमेंट के अनुसार, संजू सैमसन टीम के अहम सदस्य हैं, लेकिन उनकी चोट के कारण फिलहाल उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में वह IPL 2025 के शुरुआती मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। जब वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे, तो टीम मैनेजमेंट उन्हें फिर से राजस्थान रॉयल्स की कमान सौंप सकता है।

क्या पराग को मिलेगी स्थायी कप्तानी?

अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि रियान पराग इन तीन मैचों में अपनी कप्तानी से टीम को कैसे लीड करते हैं। क्या वह स्थायी कप्तान बनने की दावेदारी पेश करेंगे, या फिर संजू सैमसन की वापसी के बाद कप्तानी का भार वापस सैमसन के कंधों पर आ जाएगा? IPL 2025 के ये शुरुआती मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के भविष्य के लिए बेहद अहम होने वाले हैं!

यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में कार पर पलटा ट्रोला...एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: 9वीं के छात्र की ‘स्मार्टनेस’ या नटखटपना? होमवर्क से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम कि पुलिस चकरा गई!

Tags :
ipl 2025 newsIPL 2025 Rajasthan Royals UpdatesIPL Match Schedule 2025Jaipur IPL 2025Jaipur IPL 2025 TicketsRajasthan Royals IPL 2025Rajasthan Royals New CaptainRajasthan Royals vs CSKRajasthan Royals vs KKRRiyan Parag CaptainSanju Samson Injuryजयपुर आईपीएल 2025राजस्थान रॉयल्सराजस्थान रॉयल्स कप्तानराजस्थान रॉयल्स टिकट बुकिंगराजस्थान रॉयल्स टीम अपडेटराजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआररियान पराग आईपीएल 2025रियान पराग कप्तान
Next Article