• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान रॉयल्स का मास्टरस्ट्रोक! रियान पराग को कप्तान बना किया बड़ा दांव, क्या यह टीम के लिए फायदेमंद होगा?

राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। शुरुआती मैचों के दौरान टीम की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई है।
featured-img

Jaipur IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। शुरुआती मैचों के दौरान टीम की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई है। (Jaipur IPL 2025 :)ऐसे में वह 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान की कमान संभालेंगे। यह मुकाबला उनके लिए पहली कप्तानी परीक्षा होगी।

कोलकाता...चेन्नई से भी होगी बड़ी भिड़ंत

रियान पराग सिर्फ एक मैच के लिए नहीं, बल्कि टीम के शुरुआती तीन मुकाबलों में कप्तान रहेंगे। 26 मार्च को राजस्थान का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, जबकि 30 मार्च को पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पराग की कप्तानी की असली परीक्षा होगी। इन मुकाबलों में पराग को अपनी रणनीतिक क्षमता और लीडरशिप स्किल्स साबित करने का मौका मिलेगा।

रियान पराग: मेरे पास यॉर्कर और शॉर्ट गेंदों से निपटने की ताक़त है |  ESPNcricinfo

संजू सैमसन रहेंगे सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका में

टीम मैनेजमेंट के अनुसार, संजू सैमसन टीम के अहम सदस्य हैं, लेकिन उनकी चोट के कारण फिलहाल उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में वह IPL 2025 के शुरुआती मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। जब वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे, तो टीम मैनेजमेंट उन्हें फिर से राजस्थान रॉयल्स की कमान सौंप सकता है।

क्या पराग को मिलेगी स्थायी कप्तानी?

अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि रियान पराग इन तीन मैचों में अपनी कप्तानी से टीम को कैसे लीड करते हैं। क्या वह स्थायी कप्तान बनने की दावेदारी पेश करेंगे, या फिर संजू सैमसन की वापसी के बाद कप्तानी का भार वापस सैमसन के कंधों पर आ जाएगा? IPL 2025 के ये शुरुआती मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के भविष्य के लिए बेहद अहम होने वाले हैं!

यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में कार पर पलटा ट्रोला...एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: 9वीं के छात्र की ‘स्मार्टनेस’ या नटखटपना? होमवर्क से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम कि पुलिस चकरा गई!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो