राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में हेड कांस्टेबल बाबूलाल आत्महत्या मामले में 7 मांगों पर बनी सहमति ! आज होगी अंत्येष्टि

Jaipur Head Constable Suicide Case: जयपुर। राजधानी जयपुर में हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या मामले का आज पटाक्षेप हुआ। मृत हेड कांस्टेबल के परिजनों और प्रशासन के बीच सोमवार को फिर समझौता वार्ता हुई। जिसमें कई मांगों पर सहमति बन...
02:34 PM Aug 27, 2024 IST | Rajasthan First

Jaipur Head Constable Suicide Case: जयपुर। राजधानी जयपुर में हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या मामले का आज पटाक्षेप हुआ। मृत हेड कांस्टेबल के परिजनों और प्रशासन के बीच सोमवार को फिर समझौता वार्ता हुई। जिसमें कई मांगों पर सहमति बन गई। इसके बाद परिजन मृतक के शव की अंत्येष्टि को राजी हुए।

हेड कांस्टेबल ने कर लिया था सुसाइड

जयपुर में पिछले दिनों हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने पुलिस चौकी में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें उसने कुछ पुलिस अधिकारियों पर गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही मामले की CBI जांच कराने पर सब दूध का दूध पानी का पानी होने की बात लिखी थी।

आक्रोशित परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

हेड कांस्टेबल के आत्महत्या करने और सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने SMS अस्पताल में मोर्चरी के बाहर धरना देकर मामले की जांच कराने के साथ दोषियों पर कार्रवाई करने और आर्थिक मदद सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

कई बार वार्ता में नहीं बन पाई सहमति

हेड कांस्टेबल के परिजनों ने मांग नहीं माने जाने तक शव लेने से भी इनकार कर दिया। इस बीच मृत हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच कई बार समझौता वार्ता हुई। मगर सहमति नहीं बन पाई।(Jaipur Head Constable Suicide Case)

सोमवार को परिजनों से वार्ता रही सफल

सोमवार को एक बार फिर पुलिस- प्रशासन की ओर से हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के परिजनों से वार्ता की गई। बताया जा रहा है कि इस वार्ता में परिजन और प्रशासन के बीच मांगों पर सहमति बन गई। जिसके बाद परिजन मृतक हेड कांस्टेबल के शव की अंत्येष्टि को राजी हुए।

SIT जांच सहित 7 मांगों पर बनी सहमति !

समझौता वार्ता के मुताबिक अब इस मामले की जांच IPS दिनेश एमएन के नेतृत्व में गठित SIT टीम करेगी। इसके अलावा मृतक की सेवा परिलाभ की करीब 55 लाख रुपए की राशि और पेंशन की कार्यवाही तुरंत की जाएगी। मृतक के बेटे तनुज को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। वहीं बेटी को जयपुर में ही संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा मृत हेड कांस्टेबल बाबूलाल की बेटी को पुलिस परिवार गोद लेगा। बेटी की शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च पुलिस विभाग ही उठाएगा।

यह भी पढ़ें : Udaipur Electric Train: जल्द कम होगी उदयपुर से अहमदाबाद की दूरी, नवंबर से इलेक्ट्रिक ट्रेनों से सफर संभव

यह भी पढ़ें : फिर शर्मसार राजस्थान! जोधपुर के सरकारी अस्पताल में नाबालिग से हैवानियत, मासूम को डंपिग

Tags :
Jaipur Head Constable Suicide CaseJaipur NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsजयपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article