राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

तेज बारिश से जयपुर में हुआ पानी-पानी, कानोता बांध में 5 युवक डूबे, सभी के शव हुए बरामद

Jaipur Rain: जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से जानमाल का नुकसान भी हो रहा है। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिकनिक मनाने आए 5 युवक कानोता बांध में बह गए। एसडीआरएफ और सिविल...
09:17 AM Aug 12, 2024 IST | Asib Khan

Jaipur Rain: जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से जानमाल का नुकसान भी हो रहा है। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिकनिक मनाने आए 5 युवक कानोता बांध में बह गए। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर देर रात तक सभी के शव को बाहर निकाला। बता दें कि जयपुर के कानोता बांध में घूमने के लिए शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा इलाके के 6 युवक आए। ये सभी नहाने लग गए। नहाने के दौरान एक युवक का पैर पाल में फिसल गया और अन्य 5 युवक भी पानी में गिर गए। लेकिन इनमें से एक युवक सुरक्षित बाहर निकल गया जबकि 5 युवक पानी में बह गए।

पानी में बहे 6 युवक

दरअसल, नहाने के दौरान एक युवक के पैर पाल में फिसल गया और 5 अन्य युवक भी पानी में बह गए। इनमें से एक युवक सुरक्षित बाहर निकल गया, लेकिन 5 युवक डूब गए। इसके बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बांध में पानी का तेज बहाव होने के चलते रेस्क्यू में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कानोता थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

मरने वाले युवकों की हुई पहचान

बांध में डूबने से मरने वालों की पहचान हर्ष नागौरा, विनय मीना, विवेक माहोर, अजय माहोर और हरकेश मीना के रूप में हुई है, जबकि राज बृजवासी बच गया। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने पांचों युवकों के शव को निकालकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

रविवार को जयपुर में हुई तेज बारिश

प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी तेज बारिश हुई। तो वहीं सोमवार सुबह से भी बारिश जारी है। जयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 88 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की हई है। भारी बारिश के कारण शहर के अंबाबाड़ी, सीकर रोड़, कावलाड़ रोड, एमआईरोड, अमजेर बाइपास सहित कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जेके लोन अस्पताल परिसर में भी बारिश के कारण पानी भर गया। इमरजेंसी के सामने बने वार्ड, आईसीयू में बारिश का पानी भरने से मरीजों को काफी परेशानी हुई।

सीएम ने भजनलाल ने दिए निर्देश

रविवार को हुई बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए सीएम भजनलाल ने निर्देश दिए है। इस संबंध में सीएम कार्यालय में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव और त्वरित राहत पहुंचाने  तथा बचाव राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है।

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: बादलों से बरसी आफत की बारिश, 25 लोग बहे, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

"लातों के भूत-बातों से नहीं मानते..." नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किस नेता के लिए दिया ये बड़ा बयान

Tags :
drowning in kanota damflood in rajasthanheavy rain in rajasthankanota jaipur damrain in rajasthan newsrajasthan Weather UpdateYouths Drowned in Kanota Damकानोता डैमकानोता बांधकानोता बांध में डूबे 5 युवकजयपुर बारिश
Next Article