• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur के पॉश इलाके में भीषण आग, धुएं और लपटों से दहशत, रिहायशी क्षेत्र खाली, बिजली-पानी की सप्लाई बंद!

राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 12 स्थित यूको बैंक के पास बुधवार सुबह एक रबर गोदाम में भीषण आग लग गई।
featured-img

 Jaipur Fire Accident: राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 12 स्थित यूको बैंक के पास बुधवार सुबह एक रबर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और( Jaipur Fire Accident) घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की लपटों और धुएं की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

चार घंटे तक धधकती रही आग...

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम का पूरा सामान कुछ ही घंटों में जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म लैडर मशीन की मदद से ऊंचाई से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन रबर और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण लपटें और ज्यादा भड़क गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को दो दर्जन से ज्यादा फेरे लगाने पड़े। आखिरकार, चार घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी।

बैंकों और दफ्तरों को कराया खाली...

आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के इलाकों को तुरंत खाली करा दिया। यूको बैंक के नीचे स्थित गोदाम में आग लगने के कारण वहां संचालित आधा दर्जन से अधिक बैंक और फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय भी खतरे की जद में आ गए। इतना ही नहीं, महज 100 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप होने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया और आसपास के आधा किलोमीटर इलाके की बिजली काट दी गई।

शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन? 

फिलहाल आग लगने की असल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या रबर में किसी केमिकल रिएक्शन की आशंका जताई जा रही है। दमकल अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद ही आग के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करेगी और आग लगने के पीछे की असली वजह पता लगाएगी।

प्रशासन सतर्क, पूरे मामले की जांच जारी

इस हादसे के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दमकल विभाग का कहना है कि अब इलाके को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है, लेकिन आग के कारण हुए नुकसान का पूरा आकलन करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें: गोविंद देवजी मंदिर में होली का रंग फीका! भक्तों के लिए नए फरमान, जानिए क्या बदला?

यह भी पढ़ें: त्योहार बना खौफ का मंजर! रंग लगाने से इनकार करने पर लाइब्रेरी में छात्र को बेरहमी से पीटा, 8 घंटे हाईवे जाम!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो