• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"ओम जी आपको इस प्रोग्राम में नहीं आना चाहिए..." अशोक गहलोत ने क्यों की लोकसभा स्पीकर से ऐसी अपील?

8 मार्च को दोपहर 11 बजे जयपुर में बने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे.
featured-img

Jaipur Constitution Club Inauguration: देश की राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में बने कांस्टीट्यूशन क्लब का सपना अब साकार होने वाला है. बीते कई दिनों से बनकर तैयार इस क्लब की बिल्डिंग उद्घाटन की राह देख रही थी जिसका रास्ता अब साफ हो गया है. राजस्थान विधानसभा से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 8 मार्च को दोपहर 11 बजे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे लेकिन इस उद्घाटन से पहले सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है जहां पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पूरे मामले पर तीखा हमला बोला है.

गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा स्पीकर बहुत बड़ा गरिमामय पद है और उनको शायद जानकारी दी गई कि नहीं दी गई कि इसका उद्घाटन हो चुका है, तत्कालीन स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल यूडीएच मंत्री सब मौजूद थे उस प्रोग्राम के अंदर जहां हर कोई जानता है कि इसका उद्घाटन हो चुका है लेकिन फिर ऐसी परंपरा क्यों डाल रहे हैं ये लोग कि वापस उसका उद्घाटन करवाओ.

मालूम हो कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पर बीते दिनों से सियासत भी हो रही थी. यह क्लब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जयपुर में विधानसभा के पास बनाया गया था जिसके बाद 22 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका उद्घाटन भी किया था. हालांकि इस क्लब का संचालन शुरू नहीं हो पाया था. वहीं दिसंबर 2023 में सरकार बदलने के बाद भाजपा की सरकार एक बार फिर इस क्लब का उद्घाटन करने की तैयारी कई दिनों से कर रही थी.

"ये इनकी निम्न स्तर की सोच है"

गहलोत ने कहा कि इसी प्रकार से 5-6 साल पहले वसुंधरा जी ने बुलाया था प्रधानमंत्री मोदी जी को, रिफाइनरी का प्रोजेक्ट जो 37 हजार करोड़ का था प्रोजेक्ट जब मैंने उसका शिलान्यास करवाया था, डॉ. वीरप्पा मोइली आए थे, सोनिया गांधी जी आईं थीं और वो टाइम बाउंड प्रोग्राम पूरा हो जाता लेकिन 5 साल तक उसको बंद रखा गया कि श्रेय कांग्रेस को नहीं मिले सिर्फ इसलिए कि श्रेय नहीं मिले, ऐसे में ये प्रोजेक्ट आज वाला जो ये कंस्टीट्यूशन क्लब का है, इसको बंद इसलिए रखा गया कि श्रेय कांग्रेस को नहीं मिले। गांधी वाटिका को भी एक साल इसलिए बंद रखा गया कांग्रेस को श्रेय नहीं मिले.

गहलोत ने कहा कि ये इनकी सोच बहुत ही निम्न स्तर की है और इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि जो स्थिति बनी है वो जो रिफाइनरी का प्रोजेक्ट 5 साल बंद रखा गया फिर शुभारंभ के नाम पर बुलाया गया प्रधानमंत्री मोदी जी को, आज तक पूरा नहीं हुआ है बल्कि 37 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट लगभग अब एक लाख करोड़ का प्रोजेक्ट बनने जा रहा है, अभी तक पूरा नहीं हुआ है, कहते हैं 80% के आसपास काम पूरा हुआ है तो कोई डिले हो गया प्रोजेक्ट तो उसका कॉस्ट बढ़ेगी, एस्केलेशन होगा.

"ओम बिरला को नहीं आना चाहिए"

पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सोच में और उनकी सोच में इतना रात दिन का फर्क है, बहुत अनफॉर्चुनेट है कि यहां ये सरकार और यहां के स्पीकर साहब पता नहीं क्या सोच कर के इसका वापस शुभारंभ करने के नाम पर एक साल तक बंद रखा गया. अभी भी समय है ओम बिरला जी को खुद ऐसे प्रोग्राम में भाग नहीं लेना चाहिए. इस तरीके से आप खुद ही शुभारंभ कर दे क्या दिक्कत है उसके अंदर.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो