राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur Constable Suicide: पुलिस कांस्टेबल ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में इन अफसरों को ठहराया खुदकुशी का जिम्मेदार

Jaipur Constable Suicide: जयपुर के भांकरोटा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक पुलिस चौकी के अंदर बाबूलाल बैरवा (50) नामक पुलिस हेड कांस्टेबल को फांसी पर लटका पाया गया। घटना के समय वह अकेला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...
08:11 PM Aug 22, 2024 IST | Ritu Shaw

Jaipur Constable Suicide: जयपुर के भांकरोटा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक पुलिस चौकी के अंदर बाबूलाल बैरवा (50) नामक पुलिस हेड कांस्टेबल को फांसी पर लटका पाया गया। घटना के समय वह अकेला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को यहां एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर पुलिस चौकी के अंदर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि घटना भांकरोटा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चौकी पर हुई।

स्टेशन हाउस ऑफिसर राजकुमार मीना के अनुसार, हेड कांस्टेबल बाबू लाल को पुलिस चौकी की छत से लटका पाया गया, जहां वह ड्यूटी पर तैनात था। घटना के समय वह अकेला था। एसएचओ मीना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

मौके पर मिला सुसाइड नोट

शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें तीन अन्य पुलिस अधिकारी और एक पत्रकार का नाम लिखा है। इस नोट में सुसाइड के लिए इन चारों को जिम्मेदार ठहराया गया है। यही नहीं, इसमें तीन एफआईआर का के बारे में भी जिक्र किया गया है। नोट में लिखा है कि अगर इन तीन एफआईआर की सीबीआई जांच होती है, तो कई राज खुल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक ने सुबह 11 बजे परिवार, भांकरोटा थाना और कुछ अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप पर सुसाइड नोट शेयर किया था, जिसके बाद से उसकी तलाश शुरू कर दी गई। छानबीन के बाद वह मुकुंदपुरा चौकी पर फंदे से लटका पाया गया। शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

सुसाइड नोट में इन लोगों के नाम

मामले में डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने सुसाइड नोट को एग्जामिन करने की बात कही। 6 पन्ने के सुसाइड नोट में एडिशनल डीसीपी वेस्ट हेड क्वार्टर जगदीश व्यास, एसीपी अनिल शर्मा, एसआई आशुतोष और पत्रकार कमल देगड़ा का नाम लिखा है। इनपर हेड कॉन्स्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगा है। मृतक जयपुर में अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रहता था।

यह भी पढ़ें: Jaipur Cyber Fraud: बीएसपी विधायक हुए साइबर फ्रॉड के शिकार, बिना OTP खाते से उड़े 90 हजार

Tags :
Jaipur Constable SuicideJaipur SuicideJaipur Suicide Caseजयपुर में कॉन्स्टेबल ने किया सुइसाइडभांकरोटा थाने में हुआ सुइसाइडहेड कॉन्स्टेबल ने किया सुइसाइड
Next Article