राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"बस एक चिंगारी और..." जयपुर में CNG पाइपलाइन लीक से बड़ा हादसा टलते-टलते बचा!

राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में गुरुवार सुबह अचानक अंडरग्राउंड सीएनजी गैस पाइपलाइन में लीकेज हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
03:54 PM Feb 27, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur CNG Leak: राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में गुरुवार सुबह अचानक अंडरग्राउंड सीएनजी गैस पाइपलाइन में लीकेज हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जब तेज गैस की गंध महसूस की, तो तुरंत प्रशासन को सूचना दी। हालात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 9 दुकानों के आसपास का इलाका खाली करा दिया और सड़क पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी। आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल की गाड़ियां, (Jaipur CNG Leak)एंबुलेंस और सिविल डिफेंस टीम को भी मौके पर बुलाया गया। राहत एवं बचाव कार्य जारी है, वहीं प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि अगर समय रहते लीकेज को नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह बड़ा हादसा भी बन सकता था।

500 मीटर तक रोका गया ट्रैफिक

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गैस लीकेज की घटना तब हुई जब सड़क किनारे खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन ने अंडरग्राउंड पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पाइपलाइन से तेजी से गैस रिसाव होने लगा, जिससे मौके पर मौजूद कर्मचारी घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के लिहाज से दोनों ओर 500-500 मीटर तक ट्रैफिक रोक दिया गया।

30 मिनट में पाइपलाइन की मरम्मत

गैस कंपनी के कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद पाइपलाइन की लीकेज को ठीक कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य कर दिया और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि अब कोई खतरा नहीं है। आसपास के दुकानदारों और रहवासियों ने राहत की सांस ली क्योंकि यह हादसा बड़ा रूप भी ले सकता था।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में नया मोर्चा! स्पीकर पर डोटासरा के आरोप, मदन राठौड़ बोले… कांग्रेस सदन को बंधक बनाना चाहती है!

यह भी पढ़ें: असली सदन ठप, बाहर कांग्रेस का फुल ड्रामा! घनश्याम मेहर बने स्पीकर, विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन

Tags :
CNG पाइपलाइन हादसाFire Brigade AlertJaipur CNG LeakJaipur Gas LeakageJaipur Newsjaipur news in hindiJaipur News Rajasthanjaipur news updateKaradhani Gas Pipeline LeakUnderground CNG Pipeline Leakअंडरग्राउंड CNG पाइपलाइन रिसावकरधनी गैस पाइपलाइन लीकजयपुर CNG लीकेजजयपुर गैस रिसाव
Next Article