राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: जयपुर में मुस्कान की शादी में पहुंचे राज्यपाल, डिप्टी CM...याद आया 16 साल पुराना खौफनाक मंजर !

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में पिता को खोने वाली मुस्कान की कल शादी हुई। जिसमें राज्यपाल सहित कई हस्तियों ने शिरकत की।
02:16 PM Jan 17, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Jaipur Bomb Blast Case: राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में 16 साल पहले हुआ सीरियल बम ब्लास्ट केस कल फिर लोगों के जेहन में ताजा हो गया।(Jaipur Bomb Blast Case)जब इस दर्दनाक घटना में अपने पिता को खोने वाली मुस्कान की शादी हुई। इस लड़की की शादी में राज्यपाल हरिभाऊ, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी शामिल हुए और बेटी को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। मुस्कान की शादी के बीच क्यों ताजा हुईं बम ब्लास्ट केस की याद? आपको बताते हैं

मुस्कान की शादी में पहुंचे राज्यपाल, डिप्टी CM

जयपुर में एक लड़की का शादी समारोह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, यह शादी समारोह जयपुर की बेटी मुस्कान का था। गुरुवार को हुए इस शादी समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शामिल हुए। वहीं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं और वर-वधू को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। डिप्टी सीएम के साथ मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ सहित कई हस्तियों ने इस शादी समारोह में शिरकत की। जिसकी वजह से शादी चर्चा का विषय बन गई।

मुस्कान ने जयपुर बम धमाकों में खो दिए पिता

जयपुर की रहने वाली मुस्कान आज भी 16 साल पुराने उस खौफनाक मंजर को याद कर सिहर उठती हैं, जब जयपुर में सीरियल बम धमाके हुए थे। मुस्कान के पिता भी उन लोगों में शामिल थे, जिन लोगों ने इन बम धमाकों में अपनी जान गंवा दी थी। मुस्कान बताती हैं कि उनके पिता घनश्याम साड़ी की दुकान पर काम करते थे। जिस वक्त जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए, उस वक्त उनके पिता मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे। इसी दौरान बम धमाका हुआ और उनके पिता की मौत हो गई।

शादी में क्यों याद आया खौफनाक मंजर?

जयपुर बम ब्लास्ट में पिता को खोने वाली बेटी मुस्कान की गुरुवार को धूमधाम के साथ शादी हुई। सामाजिक संस्था की ओर से शादी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान हस्तियों से लेकर शादी समारोह में शामिल आम लोगों को एक बार फिर जयपुर बम ब्लास्ट का वो खौफनाक मंजर याद आ गया। जिसमें मुस्कान जैसी कई बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया था। कई लोग अकाल ही मौत का शिकार बन गए।

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल बोले...खींवसर की जनता ने 'अनपढ़' को चुनकर की गलती, जानें क्या कहा

यह भी पढ़ें: "हिंडनबर्ग रिसर्च बंद!" किरोड़ी लाल मीणा बोले...कांग्रेस का मास्क अब उतरा, सच्चाई सामने आई!

Tags :
deputy cm diya kumariJaipur Bomb Blast Casejaipur muskan marriageJaipur NewsRajasthan Newsजयपुर बम ब्लास्ट केसजयपुर मुस्कान की शादीडिप्टी सीएम दीया कुमारीराजस्थान न्यूज़
Next Article