राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

एलन कोचिंग में हंगामा क्यों? जयपुर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा....हमारे भविष्य से खिलवाड़ बंद करो!

Jaipur Allen Coaching: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिक्षा के नाम पर खिलवाड़! छात्रों के भविष्य से खेलते हुए एलन कैरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) ने कोर्स पूरा होने से पहले ही टीचर्स को हटा दिया, जिससे नाराज स्टूडेंट्स ने...
02:05 PM Feb 15, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur Allen Coaching: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिक्षा के नाम पर खिलवाड़! छात्रों के भविष्य से खेलते हुए एलन कैरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) ने कोर्स पूरा होने से पहले ही टीचर्स को हटा दिया, जिससे नाराज स्टूडेंट्स ने शनिवार सुबह जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का साफ कहना है कि जब तक उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं चलेगी, वे शांत नहीं बैठेंगे।

गुस्साए छात्र-छात्राओं ने इंस्टीट्यूट के बाहर नारेबाजी की और एलन प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया।(Jaipur Allen Coaching) छात्रों का कहना है कि वे महंगी फीस भरकर यहां पढ़ाई करने आए हैं, लेकिन अब उनके सपनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बार-बार अनुरोध के बावजूद संस्थान प्रशासन छात्रों की मांगों को अनसुना कर रहा है, जिससे उनका आक्रोश और बढ़ गया।

क्या एलन छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेलने की साजिश रच रहा है? क्या छात्रों को उनका हक मिलेगा? जयपुर में शिक्षा के इस बड़े घोटाले पर प्रशासन कब जागेगा?

'फीस ली पूरी, अब टीचर हटा दिए', 

छात्रों का कहना है कि उन्होंने इन्हीं फैकल्टी के नाम पर एडमिशन लिया था, लेकिन अब अचानक उन्हें हटा दिया गया। एक छात्र ने कहा, "हमने लाखों रुपये देकर एडमिशन लिया था, अब जब पढ़ाई का अहम वक्त आया तो हमारे टीचर्स को निकाल दिया गया। यह सरासर धोखा है!"

'फैकल्टी वापस लाओ...हमारी फीस लौटाओ' 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कोचिंग प्रशासन को दो टूक शब्दों में कहा, "या तो हमारे पुराने टीचर्स को वापस लाओ या फिर हमारी फीस लौटा दो!" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे कोचिंग के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

छात्रों का गुस्सा भड़का

छात्र जब कोचिंग प्रशासन से बातचीत करने पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। इससे गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने कोचिंग के गेट के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी। एक छात्र ने कहा, "जब एडमिशन के वक्त बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, तो अब हमारी सुनवाई क्यों नहीं हो रही?"

पुलिस ने दी समझाइश...लेकिन छात्र नहीं हटे

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। छात्रों ने 'एलन प्रशासन हाय-हाय' और 'हमारे टीचर वापस लाओ' के नारे लगाकर प्रदर्शन जारी रखा।

कोचिंग संस्थानों पर उठे सवाल

यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। छात्रों ने वीडियो बनाकर शेयर किए, जिसमें वे अपनी परेशानी बताते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले ने एक बार फिर कोचिंग संस्थानों की मनमानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

'अब आगे की रणनीति होगी बड़ी', 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो वे मुख्यमंत्री कार्यालय तक मार्च करेंगे और शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। एक छात्र ने कहा, "अगर हमारी आवाज नहीं सुनी गई, तो हम पूरे शहर में आंदोलन करेंगे। यह सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि हर छात्र की लड़ाई है!"

यह भी पढ़ें: बदलाव की लहर! कांग्रेस में नई नियुक्तियों से बदलेगा सियासी समीकरण, कौन होगा पार्टी का नया चेहरा?

यह भी पढ़ें: “उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है…” कोटा कलेक्टर ने कोचिंग स्टूडेंटस के साथ किया डिनर…बताया तनाव मुक्त रहने का सीक्रेट!

Tags :
ALLEN Career InstituteAllen Coaching Faculty RemovalJaipur Allen CoachingJaipur Allen Coaching ProtestJaipur News RajasthanRajasthan Education Controversyएलन कोचिंग प्रदर्शनएलन कोचिंग फीस विवादएलन कोचिंग विवादजयपुर एलन कोचिंगजयपुर कोचिंग संस्थान विवादजयपुर समाचारजयपुर समाचार हिंदीराजस्थान कोचिंग संस्थान विवाद
Next Article