Jaipur: जयपुर में दर्दनाक हादसा...रोडवेज की चलती बस का टायर फटा...कार से भिड़ी, 8 की मौत
Jaipur Accident News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है, यहां एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई, इसके बाद बस एक कार से जा टकराई।(Jaipur Accident News) इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। घटना आज गुरुवार दोपहर की है, कार सवार लोग भीलवाड़ा के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
दूदू के पास कार से भिड़ी बस, 8 की मौत
जयपुर के दूदू के पास भयानक सड़क दुर्घटना हुई है, यहां आज गुरुवार दोपहर एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा, इसके बाद बेकाबू बस पास से गुजर रही एक कार से जा भिड़ी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 8 लोगों की मौत की खबर मिल रही है।वहीं छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।
भीलवाड़ा के बताए जा रहे कार सवार
इस मामले में प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी। कार भी इसके पास से ही गुजर रही थी, अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया। इससे रोडवेज बस असंतुलित हो गई और पास चल रही कार में घुस गई। कार सवार लोग भीलवाड़ा के बताए जा रहे हैं। अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जयपुर में दूदू के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद मृतकों के शवों को वाहन से निकाला गया। वहीं तुरंत बचाव कार्य शुरू कर घायलों को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक तौर पर बस का टायर फटने से हादसा होने की बात सामने आ रही है, मगर हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान बजट सत्र में जिलों की बहस, कांग्रेस का हमला- ‘मनमाने फैसले नहीं चलेंगे, जवाब दे भजनलाल सरकार’
यह भी पढ़ें: सदन में घमासान! 'कान की डाट खोलकर बैठें नेता प्रतिपक्ष', वन राज्य मंत्री ने कहा... "सब जांच होगी!"