राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: आयकर विभाग के राडार पर इवेंट-वेडिंग प्लानर ! जयपुर में 190 कर्मचारियों ने 20 ठिकानों पर डाली रेड

आयकर विभाग की टीम ने जयपुर में इवेंट-वेडिंग प्लानिंग कारोबार से जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर रेड डाली।
11:50 AM Dec 19, 2024 IST | Rajasthan First

IT Team Raid Rajasthan: राजस्थान के इवेंट और वेडिंग प्लानर आयकर विभाग के राडार पर है। आज आयकर विभाग की ओर से जयपुर में छापामारी की गई। (IT Team Raid Rajasthan) इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने टैंट और इवेंट-वेडिंग प्लानिंग के कारोबार से जुड़े लोगों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड डाली। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने वाली है।

इवेंट-वेडिंग प्लानर्स पर IT टीम की रेड

राजस्थान में आयकर विभाग की ओर से आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर में सुबह एक साथ कई जगह छापामारी शुरू की। यह रेड जयपुर के पॉश इलाके सी-स्कीम के साथ टोंक रोड, बनीपार्क और श्याम नगर के कुछ दफ्तरों पर की गई। यह दफ्तर इवेंट, वेडिंग प्लानर और टैंट कारोबारियों से जुड़े हैं। आयकर विभाग की टीमों ने इनके 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है।

190 आयकरकर्मियों ने 20 जगह की रेड

आयकर विभाग की टीम सुबह- सुबह ही छापेमारी के लिए पहुंच गई। इस दौरान कारोबारियों के ठिकानों पर सर्च किया गया। कई दस्तावेज खंगाले गए। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रह सकती है। इसके बाद ही आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई के बारे में डिटेल जानकारी दी जाएगी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में आयकर विभाग के 190 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

ट्रांसपोर्ट कारोबारियों पर पड़ चुकी रेड

आयकर विभाग वेडिंग और इवेंट प्लानर से पहले ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी सर्च कर चुका है। यह सर्च पिछले महीने 28 नवंबर को किया गया था। जिसमें भारी मात्रा में सोना और नकदी का खुलासा हुआ था। उस वक्त आयकर अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि आयकर विभाग आगामी दिनों में भी राजस्थान में कार्रवाई करेगा। जिसके मुताबिक आज फिर आयकर विभाग की टीमों की ओर से जयपुर में रेड डाली गई।

यह भी पढ़ें: "हमारे ऊपर फेंका सीवरेज का गंदा पानी..." खाचरियावास का आरोप, मुख्यमंत्री को दी सीधी चेतावनी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: टोंक थप्पड़ कांड में 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में महापंचायत, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Tags :
IT Team Raid jaipurIT Team Raid on event managerIT Team Raid on wedding planerIT Team Raid RajasthanJaipur NewsRajasthan Newsजयपुर न्यूजजयपुर में आईटी रेडराजस्थान न्यूज़राजस्थान में आयकर विभाग के छापेवेडिंग प्लानर्स पर आयकर छापा
Next Article