Rajasthan: उत्कर्ष कोचिंग पर इनकम टैक्स की रेड...देशभर में कई सेंटर्स पर छापे, चलती क्लास में पहुंचे अधिकारी
IT Raid Utkarsh Coaching: आयकर विभाग की टीम अब कोचिंग संस्थानों पर भी शिकंजा कस रही है। आज (IT Raid Utkarsh Coaching)आयकर विभाग की टीम ने जोधपुर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि जोधपुर ही नहीं उत्कर्ष कोचिंग के अन्य सेंटर्स पर भी आयकर विभाग की ओर से रेड की गई। हालांकि रेड में क्या मिला? यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है।
जोधपुर में उत्कर्ष कोचिंग पर IT रेड
आयकर विभाग की टीम आज अचानक जोधपुर में संचालित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पहुंची। आयकर विभाग की टीम जब कोचिंग में पहुंची तब क्लास चल रही थी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की टीम ने स्टूडेंट्स को क्लास रुम से बाहर भेज दिया। इसके बाद जांच पड़ताल की गई। इस दौरान कोचिंग सेंटर के बाहर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
#Jodhpur: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में IT की रेड, जालोरी गेट स्थित संस्थान पर 3 टीमों की कार्रवाई
हाल में जयपुर में छात्रों की बेहोशी से विवादों में आए कोचिंग संस्थान उत्कर्ष कोचिंग के जोधपुर ऑफिस में गुरुवार सुबह आयकर की रेड हुई.
जोधपुर के जालोरी गेट स्थित संस्थान मे 3 टीमों… pic.twitter.com/ZvROClC68r
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) January 2, 2025
आयकर विभाग की टीम को क्या मिला?
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग की टीम को क्या मिला? इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मगर बताया जा रहा है कि कुछ अनियमितताओं की वजह से टीम की ओर से यह छापामार कार्रवाई की गई। जिसके बाद अन्य कोचिंग संस्थानों में भी हड़कंप मच गया। हालांकि कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग के छापामार कार्रवाई का यह पहला मामला नहीं है, पहले भी आयकर विभाग ऐसी कार्रवाई कर चुका है।
उत्कर्ष कोचिंग को लेकर हो चुका विवाद
उत्कर्ष कोचिंग के जयपुर स्थित सेंटर में 15 दिसंबर को गैस लीक होने से कई स्टूडेंट बेहोश हो गए थे। इसके बाद कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर कई सवाल उठे। उत्कर्ष कोचिंग में स्टूडेंट्स के बेहोश होने के मामले में NGT ने भी संज्ञान लिया। तो पर्यावरण वन मंत्रालय और जयपुर कलेक्टर से जवाब भी तलब किया गया। अब इस मामले में 10 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। इससे पहले उत्कर्ष कोचिंग आयकर टीम की रेड की वजह से फिर सुर्खियों में आ गया है।
यह भी पढ़ें: बीकानेर में राजघराने की जंग: देवस्थान विभाग ने बदला फैसला, BJP विधायक सिद्धि कुमारी को लगा बड़ा झटका
यह भी पढ़ें: बून्दी में चोरी की बड़ी वारदात, व्यापारी के घर से चोरों ने उड़ाया 65 तोला सोना, 25 किलो चांदी....मुखौटा लगाकर घुसे थे
.