राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में आयकर विभाग का छापा ! ट्रांसपोर्ट कारोबारी के उदयपुर-बांसवाड़ा के ठिकानों पर सर्च

राजस्थान में आयकर विभाग की टीम ने बांसवाड़ा और उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के यहां रेड डाली।
02:11 PM Nov 28, 2024 IST | Rajasthan First

IT Raid in Rajasthan: राजस्थान में ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने रेड की है। (IT Raid in Rajasthan) जिस कारोबारी पर इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा, वह उदयपुर का बड़ा ट्रांसपोर्ट कारोबारी बताया जा रहा है। जिसके देश में कई जगह ऑफिस हैं, उन जगहों पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से रेड डालने की खबर है।

ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर IT का शिकंजा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आज राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिलों में रेड डाली गई। इनकम टैक्स टीम की ओर से यह रेड एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर की गई है, इस कारोबारी के राजस्थान ही नहीं देशभर में कई ऑफिस हैं। बताया जा रहा है कि उन ठिकानों पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची हैं। जबकि राजस्थान में ट्र्रांसपोर्ट कारोबारी के उदयपुर और बांसवाड़ा ऑफिस में रेड डाली गई।

उदयपुर- बांसवाड़ा में किया गया सर्च

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर सर्च के लिए राजस्थान में उदयपुर पहुंची। यहां ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ऑफिस में सर्च किया गया। इसके साथ ही IT डिपार्टमेंट की एक टीम बांसवाड़ा भी पहुंची। यहां ट्रांसपोर्ट कारोबारी के छोटे भाई के आवास पर सर्च किया गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्च सुबह 5 बजे शुरू हुआ, जो कई घंटों तक चला।

अवैध परिवहन की सूचना पर किया सर्च

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने इस ट्रांसपोर्ट कारोबारी के राजस्थान सहित देशभर में कई ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सामान के अवैध परिवहन को लेकर की गई। आयकर विभाग को मुखबिर से इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया और फिर आयकर विभाग की राजस्थान महानिदेशक के निर्देश पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ सर्च किया गया।

यह भी पढ़ें:CWC बैठक से पहले लोकेश शर्मा ने दिया बड़ा बयान!'नाकाम नेताओं का हौसला क्यों बढ़ाया जा रहा है?'

यह भी पढ़ें: 1911 का किस्सा, अजमेर दरगाह में मंदिर का जिक्र...कौन है वो लेखक जिनकी किताब पर हुआ ये बड़ा दावा

Tags :
Banswara newsIncome Tax Department raid in BanswaraIncome Tax Department raid in Udaipurincome tax DGIT Raid in RajasthanRajasthan NewsUdaipur Newsआयकर विभाग का छापा राजस्थानउदयपुर न्यूजउदयपुर में आयकर टीम का छापाबांसवाड़ा न्यूज़बांसवाड़ा में आयकर टीम का छापाराजस्थान न्यूज़राजस्थान में IT टीम का छापा
Next Article