Udaipur Iqbal Sakka Micro Art : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में क्यों दर्ज हुआ इकबाल सक्का का नाम?
Udaipur Iqbal Sakka Micro Art उदयपुर : तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर उदयपुर के रहने वाले सूक्ष्म स्वर्ण शिल्प कलाकार इकबाल सक्का ने एक नायाब चीज बनाकर इस दिवस के अवसर पर विशेष संदेश देने का काम किया है। दुनियाभर में सूक्ष्म कलाकारी के दम पर अपना नाम रोशन कर चुके इकबाल सक्का ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी सोने की ऐश ट्रे, कंकाल और सिगरेट की कला कृति बनाई है। इस कला कृति के माध्यम से उन्होंने लोगों को तंबाकू का सेवन न करने का संदेश दिया है।
तंबाकू निषेध दिवस पर बनाई खास कलाकृतियां
उदयपुर के इकबाल सक्का ने एक अनोखे अंदाज में अपनी सूक्ष्म कलाकृति के दम पर तंबाकू निषेध दिवस पर दिन-रात मेहनत करके विश्व की सबसे छोटी सोने की 7 मिली मीटर ऐश ट्रे, 5 मिली मीटर सिगरेट, 7 मिली मीटर का नर कंकाल बनाया है। कलाकृति के माध्यम से उन्होंने नशा मुक्ति का संदेश दिया है। उनके द्वारा बनाई गई तीन कलाकृतियों ने उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवा दिया है। इकबाल सक्का को रिकॉर्ड दर्ज होने पर प्रमाण पत्र भी मिला है। गोल्डन बुक के मैनेजर मिस्टर माइकल वनडेन चेयर ने सक्का को प्रमाण पत्र के साथ पांच वाहन स्टीकर, टी-शर्ट और बेच यू, एसए कार्यालय से जारी किया है।
100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड किए अपने नाम
इकबाल ने अब तक सूक्ष्म कलाकृतियों के दम पर 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सक्का की कुछ ऐसी कलाकृतियां भी है, जिन्हें देखने के लिए लेंस का उपयोग करना पड़ता है। इकबाल ने अपनी सूक्ष्म कलाकृति के दम पर दुनिया में भारत का परचम लहराया है। अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के लिए उन्होंने तीन सूक्ष्म कलाकृतियां बनाई थी, जिनमें सोने की ईंट, घंटा और चरण पादुकाएं शामिल हैं। इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने-चांदी की किताब भी बनाई है। किताबों में अरबी में अल्लाह, संस्कृत में ओम, ईसाई धर्म का क्रॉस, सिख धर्म का खण्डा उत्कीर्ण किया गया है। यह पुस्तक 64 पन्नों की है। उन्होंने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर तीन विशेष ट्रॉफी भी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर महज 0.5 मिलीमीटर का तिरंगा झंडा भी बनाया था।
यह भी पढ़ें : Cows Air Conditioner Hospital Sirohi : गायों का एयर कंडीशंड हॉस्पिटल, 50 डिग्री तापमान में ऐसे रखते हैं ख्याल !
.