राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बूंदी में पैसेंजर ट्रेन बेपटरी होने की सूचना से अफरातफरी ! सबसे पहले पुलिस, फिर पहुंचे रेलवे अधिकारी...निकली मॉकड्रिल

Railway Mock Drill Bundi: बूंदी। जिला मुख्यालय पर बूंदी- चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन पर पैंसेजर ट्रेन बेपटरी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सुबह 6.30 बजे मिली ट्रेन एक्सीडेंट की सूचना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक अफरातफरी का माहौल...
11:26 AM Sep 14, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Railway Mock Drill Bundi: बूंदी। जिला मुख्यालय पर बूंदी- चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन पर पैंसेजर ट्रेन बेपटरी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सुबह 6.30 बजे मिली ट्रेन एक्सीडेंट की सूचना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में सामने आया कि यह रेलवे की ओर से की गई मॉकड्रिल थी। तब लोगों ने राहत की सांस ली।

सुबह 6.30 बजे मिली ट्रेन डीरेल की सूचना

कोटा रेलवे मंडल के सीनियर DCM रोहित मालवीय के मुताबिक सुबह 6:30 बजे कोटा रेलवे कंट्रोल रूम को बूंदी स्टेशन प्रबंधक ने ट्रेन एक्सीडेंट के बारे में सूचना दी।(Railway Mock Drill Bundi)

स्टेशन प्रबंधक ने दी सूचना

स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि बूंदी के पास गाड़ी संख्या 02945 सेक्शन गुड़ला से चन्देरिया की तरफ जाते समय बूंदी में डीरेल हो गई। इस ट्रेन के 2 कोच बेपटरी हो गए हैं। कुछ यात्रियों की घायल होने की बात भी कही गई।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेल एक्सीडेंट की सूचना मिलने के साथ ही कोटा से DRM मनीष तिवारी, जबलपुर जोन के प्रमुख मुख्य संरक्षक अधिकारी प्रभात कुमार टीम के साथ घटना स्थल रवाना हुए। रेल प्रशासन ने यात्रियों की मदद के लिए कोटा, बूंदी, चितौड़गढ़, उदयपुर में हेल्पलाइन नंबर जारी किए।(Railway Mock Drill Bundi)

घायलों को ट्रेन से निकाल पहुंचाया अस्पताल

कंट्रोल रूम में राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ टीम तैनात की गई। घायल यात्रियों को ट्रेन से निकालकर इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के कारण कोटा- चितौड़, उदयपुर मेन लाइन पर रेल यातायात रोका गया।

सबसे पहले पुलिस, फिर प्रशासन पहुंचा

हादसे की सूचन पर रेल प्रशासन के साथ कमांडेंट की अगुवाई में NDRF की टीम भी घटना स्थल पहुंची। SDRF, सदर थाना, कोतवाली, सिविल डिफेंस, अग्निशमन टीम, RPF, GRP टीम भी पहुंची।(Railway Mock Drill Bundi)

बताया जा रहा है हादसे की सूचना पर सबसे पहले सदर थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा पहुंचे। इसके बाद कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी, एडीएम,एसडीएम और अन्य प्रशासन के अधिकारी भी कुछ समय में पहुंच गए।

डेढ़ घंटे अफरातफरी, निकली मॉकड्रिल

करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल नजर आया। हालांकि डेढ़ घंटे में पूरी एक्सरसाइज होने के बाद कोटा मंडल के DRM मनीष तिवारी ने बताया कि यह एक मॉकड्रिल थी। जिसमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर मुस्तैदी की जांच की गई।

यह भी पढ़ें :नागौर के खरनाल में राजनीति का अखाड़ा क्यों बनी धर्मसभा ! हंगामे के बाद क्या बोले सांसद हनुमान बेनीवाल ?

यह भी पढ़ें :बूंदी में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म ! घर पर अकेली थी बच्ची, बहलाकर ले गया दरिंदा

Tags :
Bundi newsRailway Mock Drill BundiRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़रेलवे मॉक ड्रिल
Next Article