राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी"! मुंबई पुलिस को मिला खतरनाक मैसेज, सलमान खान का भी नाम"

PM Modi Death Threat: मुंबई पुलिस को 7 दिसंबर 2024 को एक खतरनाक धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी दी गई। (PM Modi Death Threat)यह मैसेज अजमेर, राजस्थान से रजिस्टर्ड एक नंबर से...
08:18 PM Dec 07, 2024 IST | Rajesh Singhal

PM Modi Death Threat: मुंबई पुलिस को 7 दिसंबर 2024 को एक खतरनाक धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी दी गई। (PM Modi Death Threat)यह मैसेज अजमेर, राजस्थान से रजिस्टर्ड एक नंबर से भेजा गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को पकड़ने के लिए टीम भेज दी, और इस गंभीर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीएम मोदी पर बम हमला और सलमान खान को मिली धमकी

मुंबई पुलिस को शनिवार (7 दिसंबर 2024) को एक खतरनाक व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए बम धमाका करने की धमकी दी गई थी। संदेश में दो ISI एजेंट्स का नाम लिया गया और बम विस्फोट की योजना का जिक्र किया गया। जांचकर्ताओं का मानना है कि यह धमकी मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति द्वारा दी गई हो सकती है, लेकिन जांच अभी जारी है। मुंबई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी

इतना ही नहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। शुक्रवार (7 दिसंबर 2024) को भेजे गए धमकी भरे संदेश में कहा गया कि अगर सलमान खान राजस्थान के बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगते या ₹5 करोड़ नहीं देते, तो उनकी जान ले ली जाएगी। यह धमकी बिश्नोई गैंग से जुड़ी हो सकती है, जो पहले भी सलमान खान को धमका चुका है। पुलिस ने सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है और साइबर टीम संदेश भेजने वाले की पहचान में जुटी है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अफसरों का राजनीतिक खेल! क्या नेताओं से भी ताकतवर हो गए हैं अफसर?

ये भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में राइजिंग राजस्थान! अडाणी, महिंद्रा और अन्य उद्योगपति, 4 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा!

Tags :
ISI एजेंट संदिग्धPM ModiThreat message from RajasthanThreat to Prime Minister ModiWhatsApp bomb threatआतंकवाद से जुड़ी धमकीपीएम मोदीपीएम मोदी का राजस्थान दौरापीएम मोदी धमकीपीएम मोदी सुरक्षामुंबई क्राइम न्यूजमुंबई पुलिस जांचलॉरेंस बिश्नोई गैंगसलमान खान जान से मारने की धमकी
Next Article