राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner : बुकिंग क्लर्क का अटका पेमेंट, कुर्क होगा बीकानेर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक का दफ्तर, बस स्टैंड ?

Bikaner News : बीकानेर। बीकानेर में अनोखा मामला सामने आया है। यहां की ADJ कोर्ट ने रोडवेज बस स्टैंड और मुख्य प्रबंधक कार्यालय की कुर्की के आदेश दिए हैं। मामला रोडवेज के ही एक बुकिंग क्लर्क हनुमान प्रसाद से जुड़ा है,...
06:56 PM Jul 20, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
featuredImage featuredImage

Bikaner News : बीकानेर। बीकानेर में अनोखा मामला सामने आया है। यहां की ADJ कोर्ट ने रोडवेज बस स्टैंड और मुख्य प्रबंधक कार्यालय की कुर्की के आदेश दिए हैं। मामला रोडवेज के ही एक बुकिंग क्लर्क हनुमान प्रसाद से जुड़ा है, जो सरकारी सेवा से रिटायरमेंट के 30 साल बाद भी इंक्रीमेंट के पेमेंट के लिए भटक रहा है।

रिटायरमेंट के बाद भी नहीं मिला इंक्रीमेंट का पैसा

बुकिंग क्लर्क का पेमेंट नहीं करने पर बस स्टैंड को कुर्की करने का यह मामला बीकानेर का है। करीब 30 साल पहले हनुमान प्रसाद बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड पर बुकिंग क्लर्क थे। रोडवेज ने उनका इंक्रीमेंट किया, मगर इंक्रीमेंट के 1 लाख 78 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया गया। हनुमान प्रसाद सेवानिवृति के 30 साल बाद भी चक्कर लगाते रहे, मगर रोडवेज ने बकाया राशि का भुगतान नही किया। जिसके चलते हनुमान प्रसाद ने लेबर कोर्ट में शिकायत की। मगर लेबर कोर्ट से पक्ष में फैसला होने पर भी रोडवेज ने भुगतान नहीं किया।

रोडवेज ने नहीं माना लेबर कोर्ट का फैसला

सेवानिवृत बुकिंग क्लर्क हनुमान प्रसाद का कहना है कि वह 30 साल पहले रोडवेज से रिटायर हुए थे। तब से इंक्रीमेंट की राशि के लिए भटक रहे हैं। लेबर कोर्ट के फैसले के बावजूद रोडवेज ने भुगतान नहीं किय़ा। जिसके चलते उन्होंने एडीजे कोर्ट में मुकदमा दायर किया।(Bikaner News)

एडीजे कोर्ट ने दिए दफ्तर-स्टैंड कुर्की के आदेश

रोडवेज कर्मचारी के बकाया इंक्रीमेंट से जुड़े इस मामले में अब एडीजे कोर्ट ने रोडवेज के मुख्य प्रबंधक कार्यालय और बस स्टैंड को कुर्क करने के आदेश दिए हैं। जिनकी पालना के लिए शनिवार को स्पेशल सेल अमीन और उनकी टीम मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा का कार्यालय सीज करने पहुंची। हालांकि मुख्य प्रबन्धक इंद्रा गोदारा ने 10 दिन में मामले का निस्तारण करने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद स्पेशल सेल टीम कार्यालय-बस स्टैंड को बिना सीज किए लौट गई।

यह भी पढ़ें : Accident News: झालावाड़ में डंपर से टकराई सवारियों से भरी बस, एक बच्ची की मौत और 41 लोग हुए घायल

यह भी पढ़ें : खुशखबरी: राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में 50 हजार पदों पर होगी भर्ती, चिकित्सा मंत्री ने किया ऐलान

Tags :
Bikaner NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबीकानेर न्यूजराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज