राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

11 हजार केवी बिजली लाइन से छत पर आया करंट, मां- बेटे सहित 3 की मौत, सांसद बिरला ने जताया दुख

Bundi Accident News: बूंदी। जिले में बिजली लाइन से घर की छत तक करंट दौड़ने का मामला सामने आया है। इस घटना में करंट लगने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद त्योहार की खुशियां...
04:16 PM Aug 26, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi Accident News: बूंदी। जिले में बिजली लाइन से घर की छत तक करंट दौड़ने का मामला सामने आया है। इस घटना में करंट लगने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। विधायक भी घटना स्थल पर पहुंचे और बिजली विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की।

11 हजार केवी लाइन से छत पर दौड़ा करंट !

यह घटना रामनगर की एक कॉलोनी में हुई। लोगों का कहना है कि महिला कर्मा बाई घर की छत पर मौजूद थी। उनका बेटा कार्तिक और भतीजा अक्षय भी वहां पर थे। उनके मकान के ऊपर से 11 हजार केवी बिजली लाइन निकल रही है। अचानक बिजली लाइन से छत पर करंट दौड़ गया।

एक- दूसरे को बचाने में तीनों लोगों की मौत

लोगों के मुताबिक सबसे पहले भतीजे को करंट लगा। कर्मा उसे बचाने पहुंचीं तो उन्हें भी करंट लग गया। मां को बेहोश देखकर बेटा पहुंचा, तो वो भी करंट की चपेट में आ गया। इस तरह हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। एक और शख्स भी इन तीनों को बचाने पहुंचा, करंट से वो दूर जा गिरा, जिससे उसके पैरों में फ्रेक्चर हुआ है।

विधायक बोले- बिजली विभाग कार्यशैली सुधारे

हादसे की सूचना पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए बिजली विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि हादसा बहुत पीड़ा दायक है। सरकार की ओर से उचित मुआवजा मिलना चाहिए। विधायक ने बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग भी की।(Bundi Accident News)

ग्रामीणों ने की उचित मुआवजा दिलाने की मांग

ग्रामीणों ने भी उचित मुआवजे की मांग नहीं माने जाने तक पार्थिव देह की अंत्येष्टि करने से इनकार कर दिया। इसके बाद DSP अमर सिंह, तहसीलदार अर्जुन लाल सहित सदर थाना पुलिस टीम पहुंची। DSP अमर सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर बिजली लाइन से हादसा होना सामने आया है। बिजली विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं, कारणों की जांच करवाई जा रही है।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जताया दुख

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बूंदी में करंट लगने से हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मां- बेटे सहित परिवार के तीन लोगों की मौत हृदय विदारक है। शोकाकुल परिवार के साथ संवेदनाएं हैं। परिजनों से इस मामले में बात हुई है। प्रशासन को घटना की तुरंत जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा के लिए राजस्थान होकर उज्जैन पहुंचे थे कान्हा ! अब इस मार्ग पर बनेगा 'श्रीकृष्ण गमन पथ', CM भजनलाल का ऐलान

यह भी पढ़ें : रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे थे उदयपुर के श्रद्धालु, पाली में पिकअप पलटने से 6 लोग घायल

Tags :
bundi accident newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article