राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

होमवर्क नहीं करने पर चौथी क्लास के बच्चे को डंडे से पीटा ! शिकायत पर प्रिंसिपल बोलीं- कहीं और पढ़ा लो

Bhilwara News: भीलवाड़ा। शहर के एक निजी स्कूल में चौथी क्लास के स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को डंडे से इतनी जोर से मारा गया कि उसके हाथ पर...
03:43 PM Aug 31, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara News: भीलवाड़ा। शहर के एक निजी स्कूल में चौथी क्लास के स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को डंडे से इतनी जोर से मारा गया कि उसके हाथ पर निशान बन गया। बच्चे के पिता ने इस मामले में प्रताप नगर पुलिस थाने में शिकायत दी है।

8-10 दिन स्कूल नहीं जा पाया था बच्चा

गायत्रीनगर निवासी सैय्यद रईस अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 9 साल का बेटा सैय्यद आहान अहमद बाबाधाम रोड़ गायत्री नगर के निजी स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ता है। 8-10 दिन पहले तबीयत खराब होने से आहान स्कूल नहीं जा पाया। इसके चलते होमवर्क समय पर नहीं हो पाया। (Bhilwara News)

होमवर्क नहीं करने पर डंडे से पिटाई का आरोप

पीड़ित पिता का कहना है कि 28 अगस्त को आहान स्कूल गया। तब स्कूल की SST क्लास टीचर पूजा मैडम ने होमवर्क नहीं करने की मामूली बात को लेकर आहान के साथ डंडे से मारपीट की। आहान के हाथ में कंधे के पास नीला निशान हो गया। अंगूठे में भी भी चोट लगी। इस घटना के बाद आहान काफी डर गया। (Bhilwara News)

बच्चे के पिता ने प्रिंसिपल पर भी लगाए आरोप

अहान के पिता का कहना है कि टीचर की मार के डर के बाद अहान ने कुछ भी नहीं बताया। शाम को जब ट्यूशन के लिए जा रहा था, तो उसे बैग कंधे पर टांगने में दिक्कत हो रही थी। पत्नी ने यह देखा, तो उसने अहान से पूछा। तब अहान ने रोते हुए स्कूल में डंडे से पिटाई की बात बताई। रईस का आरोप है कि उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को इसकी शिकायत की। मगर उन्होंने कहा कि बच्चे काम नहीं करते हैं, तो ऐसे ही मारते हैं। तुम्हारे बच्चे को यहां पढ़ाना है तो पढाओ नहीं तो ले जाओ।

यह भी पढ़ें : Bikaner News: बीकानेर में चोरों का नया कारनामा, खुदी ही पुलिस बुलाकर की अपनी गिरफ्तारी की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Tonk News: चाय पीने निकले दो दोस्तों की बाइक हैंडल से लिपटा मिला जहरीला कोबरा

Tags :
Bhilwara newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article