• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आईएमडी का बारिश और ओलावृष्टि के लिए नया अलर्ट, पारा भी लुढ़का

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मौसम बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। बता दे बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे है। जिससे कई जगह हल्की बारिश भी हुई है।...
featured-img

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मौसम बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। बता दे बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे है। जिससे कई जगह हल्की बारिश भी हुई है। शुक्रवार से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके प्रभाव के चलते प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं आंधी भी आ सकती है। पिछले बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। तो वहीं सर्वाधिक न्यूनतम बीकानेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

तापमान में गिरावट दर्ज हुई

राजधानी जयपुर में दिन के तापमान में गिरावट (Rajasthan Weather Update) दर्ज की गई है। जहां पारा 41.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि वनस्थली में तापमान 43.2, पिलानी 43.3, बीकानेर 42.4, चूरू 42.5, करौली में 43 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा, इस नए विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज आंधी और हल्के से मध्यम ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है।

ओलावृष्टि का भी अलर्ट

इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज आकाशीय बिजली (Rajasthan Weather Update) चमकने के साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होगी। इसके साथ ही 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी दिखाई देगा। आईएमडी के मुताबिक 7 जून को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़े: संसदीय दल की बैठक से पहले राहुल गांधी ने चढ़ाया सियासी पारा, भाजपा ने किया मंथन...

यह भी पढ़े: मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा..., जालौर के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो