राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Weather Update: राजस्थान कई जिलों में झमाझम बारिश, तीन दिन कई जिलों में बरसात का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में प्री-मानसून बारिश ने तापमान का मिजाज ठंडा कर दिया है। जिसके साथ की राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है। जहां प्री-मानसून बारिश के चलते पिछले 24 घंटों में जयपुर, झालावाड़, अलवर,...
08:23 AM Jun 23, 2024 IST | Prashant Dixit

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में प्री-मानसून बारिश ने तापमान का मिजाज ठंडा कर दिया है। जिसके साथ की राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है। जहां प्री-मानसून बारिश के चलते पिछले 24 घंटों में जयपुर, झालावाड़, अलवर, अजमेर, कोटा, सीकर और बाड़मेर सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं रविवार को भी मौसम विभाग ने कई संभाग में बारिश होने की संभावना जताई है। इस बारिश के बीच शनिवार को जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री और बीती रात का तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

शनिवार को कई जगह बारिश

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजस्थान के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई है। जिस कारण पूरे प्रदेश से हीटवेव गायब है। आज राजस्थान के 17 जिलों में मौसम में बदलाव आ सकता है। इन 17 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं 30 से 40 तो कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती है। राजस्थान के बाड़मेर, जालोर और पाली में आंधी तूफान और बारिश येलो अलर्ट (Rajasthan Weather Update) जारी किया गया है।

राजस्थान के मौसम का यह हाल

राजस्थान में बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर में आंधी और बारिश (Rajasthan Weather Update) हो सकती है। वहीं शनिवार को जालौर 41.4 डिग्री सेल्सिय, डूंगरपुर 41.3 डिग्री सेल्सिय, फलौदी 41.2 डिग्री सेल्सिय, जोधपुर 40.9 डिग्री सेल्सिय, बीकानेर 40.3 डिग्री सेल्सिय, धौलपुर 40.0 डिग्री सेल्सिय, जैसलमेर 40.0 डिग्री सेल्सिय, चित्तौड़गढ 39.4 डिग्री सेल्सिय, चूरू 38.6 डिग्री सेल्सिय और जयपुर 38.0डिग्री सेल्सिय तापमान (Rajasthan Weather Update) रहा है।

यह भी पढ़े: आम जनता पर महंगाई की मार! आलू, प्याज और टमाटर की कीमत हुई दोगुनी...

यह भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ पुलिस का दरियादिल चेहरा, सात दिन में ढूंढा चोरी हुआ मासूम...

Tags :
IMD AlertMeteorological Department AlertMonsoonMonsoon in rajasthanRajasthanRajasthan IMD AlertRajasthan WeatherRajasthan Weather Newsrajasthan Weather UpdateWeather Updateआईएमडी अलर्टमौसम अपडेटराजस्थानराजस्थान आईएमडी अलर्टराजस्थान मौसमराजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान मौसम न्यूज
Next Article