• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, जल्द बरसेंगे बादल

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान के लोग अभी गर्मी और लू से परेशान है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ...
featured-img

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान के लोग अभी गर्मी और लू से परेशान है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 19 जून से लेकर 23 जून तक पूरे राजस्थान में बारिश को की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही आईएमडी ने आगामी 48 घंटों में राज्य के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री रहने की की संभावना जताई है।

बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने धौलपुर और भरतपुर आसपास के इलाकों में तीन घंटे तक बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया है। जिसके अनुसार इन जिलों के आसपास कुछ इलाकों में मेघगर्जन, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस ताजा पूर्वानुमान के बाद मंगलवार को सुबह से धौलपुर और भरतपुर के आसमान में मौसम बदलने लगा और बादलों में आवाजाही के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले एक महीने से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। इसके चलते लोगों की दिनचर्या भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। राजस्थान की गर्मी और तेज धूप ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था।

राज्य में मौसम का हाल

सोमवार को राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर (Rajasthan Weather Update) में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर (Rajasthan Weather Update) में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि पिलानी (Rajasthan Weather Update) में 45.9, चूरू में 45.4, बीकानेर में 44.3, धौलपुर में 44.9, भरतपुर में 44.0, फलौदी में 44.0, सीकर में 43.5, जयपुर में 43.4, बारां में 43.1, चित्तौड़गढ़ में 42.9, कोटा में 42.8, जैसलमेर में 42.7, अजमेर में 42.2, जोधपुर में 42.1, बाड़मेर में 42.0, जालौर में 41.9, भीलवाड़ा में 41.6, डूंगरपुर में 40.9, और सिरोही में 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े: एलन मस्क बोले ईवीएम को एआई से किया जा सकता है हैक, राहुल गांधी ने...

ये भी पढ़ें: राजस्थान मेें लड़की को लड़की से हुआ प्यार, थाने पहुंचकर बोली- थानेदार...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो