Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 11 जिलों जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, पारा का चढ़ना जारी
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में एक सप्ताह से हावी पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। ऐसे में आंधी तूफान और हल्की बारिश के बावजूद भी प्रदेश का तापमान चढ़ता जा रहा है। रविवार को भी प्रदेश के जिलों में आंधी आई, बूंदाबांदी हुई है। लेकिन रविवार के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां शनिवार को सर्वाधिक तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं रविवार को छह जिलों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था। जालोर में सर्वाधिक 43.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
राजस्थान में मानसून की सम्भावना
इस बार मानसून तय समय से पहले राजस्थान आने की संभावना है। दक्षिण भारत के महाराष्ट्र में मानसून पहले ही प्रवेश कर चुका है। इस हिसाब से राजस्थान में 25 जून से पहले मानसून पहुंच जाएंगा। सोमवार 10 जून से राजस्थान में मानसून के आने की सम्भावना है। पूर्वी और दक्षिण राजस्थान के कोटा, उदयपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में अगले तीन 12 जून तक लगातार आंधी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 11 जिलों के लिए आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
प्रमुख शहरों का उच्च तापमान
जालौर में 43.7 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 43.5 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 43.0 डिग्री सेल्सियस
करौली में 42.9 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 42.8 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 42.8 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 42.8 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 42.7 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 42.7 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 42.2 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 42.2 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 42.0 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 41.3 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 41.2 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 41.0 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 40.6 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 40.6 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 39.1 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 33.0 डिग्री सेल्सियस
हल्की-फुल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में दौसा, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, टोंक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघगर्जन (Rajasthan Weather Update) के साथ तेज हवा चल सकती है। बारिश के साथ ओले भी गिरने की सम्भावना (Rajasthan Weather Update) जताई गई थी। वहीं, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज आंधी के साथ हल्की-फुल्की (Rajasthan Weather Update) बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़े: मोदी ने राजस्थान से क्यों रिपीट किए 3 पुराने चेहरे? जानें एक नए चेहरे...
यह भी पढ़े: टी-20 विश्वकप में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 6 रनों से हराया
.