राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hanumangarh News : अवैध ईंट-भट्टों से बढ़ा हनुमानगढ़ में प्रदूषण, क्यों मौन है प्रशासन ?

Hanumangarh News : हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले की आवो-हवा खराब हो रही है। हनुमानगढ़ प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में शुमार हो गया है। इसके पीछे जिले में चल रहे अवैध ईंट भट्टे भी बड़ा कारण हैं। इन अवैध...
08:05 PM Jun 30, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Hanumangarh News : हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले की आवो-हवा खराब हो रही है। हनुमानगढ़ प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में शुमार हो गया है। इसके पीछे जिले में चल रहे अवैध ईंट भट्टे भी बड़ा कारण हैं। इन अवैध ईंट भट्टों से शहर की फिजा में जहर घुल रहा है, मगर प्रशासन प्रदूषण फैला रहे अवैध ईंट-भट्टों पर मौन है।

कृषि भूमि पर चल रहे 132 ईंट भट्टे

हनुमानगढ़ में अवैध ईंट भट्टों की राजस्थान फर्स्ट की टीम ने ग्राउंड पर जाकर पड़ताल की। जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिले में 132 ईंट भट्टे कृषि भूमि पर चल रहे हैं। जबकि नियमों के मुताबिक बिना कन्वर्जन कृषि भूमि पर इनका संचालन नहीं किया जा सकता। इसके अलावा कुछ ईंट भट्टे आबादी क्षेत्र के पास संचालित हैं, यह भी नियमों के विपरीत हैं।

ईंट भट्टों के लिए मिट्टी का अवैध खनन

जिले में अवैध ईंट भट्टे सिर्फ प्रदूषण ही नहीं फैला रहे हैं, बल्कि मिट्टी का अवैध खनन भी कर रहे हैं। रोक के बावजूद ईंट भट्टों के लिए घग्घर नदी के पास से मिट्टी का अवैध खनन करवाया जा रहा है, जिससे इलाके के पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है।

राजस्थान फर्स्ट पर क्या बोले जिम्मेदार ?

सबसे बड़ी बात ये है कि हनुमानगढ़ का प्रशासन इन अवैध ईंट भट्टों पर मौन साधे हुए हैं। जिले में अवैध ईंट भट्टों को लेकर तहसीलदार हरीश सारण से बात की गई। तो उन्होंने भी माना कि कई ईंट भट्टे बिना भूमि रुपांतरण चल रहे हैं। वहीं कलेक्टर कानाराम से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अब पटवारी से रिपोर्ट लेकर अवैध ईंट भट्टों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर आंदोलन का ऐलान, जानिए 1 जुलाई से क्यों सड़कों पर उतर रहा है राईका-देवासी समाज?

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 65 लाख किसानों को मिले 1000-1000 रुपए, CM भजनलाल शर्मा बोले- किसान समृद्ध तभी राजस्थान होगा

Tags :
Hanumangarh Newspollution in hanumangarhRajasthan Latest NewsRajasthan Newsअवैध ईंट भट्टेराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूजहनुमानगढ़ न्यूज
Next Article