महाकुंभ के बाबा का राज खुला! IITian बाबा गांजे के साथ गिरफ्तार, पुलिस को दी सुसाइड की धमकी!
IIT Baba Abhay Singh: महाकुंभ में अपनी अलग पहचान बना चुके IITian बाबा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह आध्यात्मिक प्रवचन नहीं, बल्कि पुलिस कार्रवाई है। जयपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, उनके पास से गांजा बरामद किया और फिर कुछ ही देर बाद जमानत पर छोड़ दिया।
मामला तब तूल पकड़ा, (IIT Baba Abhay Singh)जब बाबा ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उनकी लोकेशन ट्रेस कर होटल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने नशे में फोन करने की बात स्वीकार की। अब एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और बाबा के इस नए अवतार ने सनसनी मचा दी है।
"आज मेरा बर्थडे है, मैं खुश रहना चाहता हूं...कुछ नहीं कहना है"
महाकुंभ से फेमस होने वाले IIT Baba Abhay Singh के खिलाफ जयपुर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की है. गांजा रखने के मामले में आईआईटी वाले बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर जयपुर के एक होटल पुलिस ने पकड़ा. हालांकि, बाद में जमानत… pic.twitter.com/gWzttLjuL2
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) March 3, 2025
‘ये तो प्रसाद है, कुंभ में सब पीते हैं
IITian बाबा अभय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर बेफिक्र अंदाज में कहा, "मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने अफवाह फैला दी कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं, और पुलिस झटपट पहुंच गई। अब बताओ, कुंभ में इतने लोग ये प्रसाद लेते हैं, क्या सबको गिरफ्तार करोगे?" बाबा के इस बयान से पुलिस भी असमंजस में पड़ गई।
जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार रात अचानक एक कॉल आई ..."होटल पार्क क्लासिक में ठहरे एक शख्स ने सुसाइड की धमकी दी है।" ये सुनते ही पुलिस की टीम हरकत में आ गई। बिना देरी किए, शिप्रापथ थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंच गए।
‘पता नहीं मैंने क्या बोला’
जब पुलिस ने बाबा अभय सिंह से सवाल किए तो उन्होंने बड़ी ही मासूमियत से कहा, "अरे, नशे में क्या बोल दिया, कुछ याद ही नहीं।" इतना कहते ही बाबा ने अपनी जेब से एक छोटी-सी पुड़िया निकाली, जिसमें 1.50 ग्राम गांजा मिला।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजे की पुड़िया जब्त कर ली। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि बाबा के पास गांजे की मात्रा बेहद कम थी। इसलिए कुछ ही घंटों बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : “साब जांच अधिकारी बदलो..” मोबाइल टावर पर चढ़ी नाबालिग गैंगरेप पीड़िता, पुलिस वाले 4 घंटे तक समझाते रहे
यह भी पढ़ें : खाटूधाम में आक्रोशित व्यापारी! प्रशासन की सख्ती के खिलाफ अनिश्चितकालीन बंद, धाम को बताया तिहाड़ जेल!
.