राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

100 करोड़ खर्च लेकिन मिला क्या? यूट्यूबर्स- इंफ्लुएंसर्स के सहारे निकला आईफा-2025, अब विपक्ष हमलावर  

राजस्थान सरकार ने हाल में जयपुर में हुए आईफा-25 अवार्ड आयोजन पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
11:44 AM Mar 12, 2025 IST | Rajasthan First

IIFA 2025 Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय फ़िल्म जगत के प्रतिष्ठित 25वें आईफा अवार्ड्स का आयोजन हाल में हुआ जिसको लेकर राजस्थान सरकार ने कहा कि आईफा से सूबे के पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और खूबसूरती को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने का अवसर मिलेगा.

वहीं बॉलीवुड के इस प्रमुख समारोह से ना केवल फिल्म प्रेमी, बल्कि पर्यटक भी आकर्षित होंगे जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यटन क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी लेकिन इस कार्यक्रम के बाद अब अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है जहां मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान पर्यटन की वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग के नाम पर जयपुर में हुए आईफा-25 पर राजस्थान सरकार ने 100 करोड़ रुपए खर्च किए.

हालांकि पर्यटन विभाग के मुताबिक यह आंकड़ा करीब 60 करोड़ रुपए का है. वहीं आईफा की जयपुर में हुई सिल्वर जुबली में बॉलीवुड के कई नामी सितारे नहीं पहुंचे और 20-25 बड़े सितारों की मौजूदगी ही देखी गई. इसके अलावा आयोजन के दौरान फिल्मी सितारे राज्य की पर्यटन जगहों पर नहीं दिखाई दिए. राजस्थान की पर्यटन ब्रांडिंग के लिए स्टार वीकेंड कार्यक्रम के तहत यूट्यूबर्स-इंफ्लुएंसर्स ही दिखाई दिए.

बड़े सितारे रहे आईफा से दूर!

जयपुर में 2 दिन के लिए हुए आईफा आयोजन के लिए मुंबई से आए कलाकारों ने कई तरह की प्रस्तुतियां दीं जिन्हें लाखों में भुगतान किया गया लेकिन राजस्थान के पर्यटन और परंपरा के वाहक राजस्थानी कलाकारों को सिर्फ 8 मिनट के लिए मंच पर जाने के लिए समय मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक आईफा की तैयारियों से लेकर 9 मार्च को स्टेज पर प्रस्तुति तक राजस्थानी कलाकारों को प्रतिदिन 2 से 3 हजार रुपए का भुगतान किया गया. इसके अलावा राजस्थान की पर्यटन ब्रांडिंग के लिए स्टार वीकेंड कार्यक्रम के तहत यूट्यूबर्स-इंफ्लुएंसर्स ही दिखाई दिए और कई बड़े सितारों को शहर की जनता देखने के लिए इंतजार ही करती रही.

सिंगर सोनू निगम ने साधा निशाना

वहीं आईफा-25 में कई अव्यवस्थाओं के बीच अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी आईफा आयोजकों पर निशाना साधा है. निगम ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि राजस्थान ब्यूरोक्रेसी के दबाव में आईफा ने उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नॉमिनेशन नहीं दिया.

उन्होंने आईफा बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि 'धन्यवाद आईफा... आखिर आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी तो देना था.' मालूम हो कि बीते दिनों जयपुर के रामबाग पैलेस में राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के दौरान परफॉर्मेंस के बीच राजनेताओं के उठकर जाने से सोनू निगम नाराज हो गए थे जिसे उन्होंने कलाकारों का अपमान बताया था.

Tags :
25वां आईफा अवार्ड्सCM भजनलाल शर्माIIFA 2025iifa 2025 in jaipurIIFA 2025 JaipurIIFA Award 2025IIFA Award 2025 Jaipuriifa awardsIIFA Awards 2025iifa awards 2025 in jaipuriifa awards 2025 jaipuriifa awards 2025 liveiifa awards 2025 rajasthaniifa awards 2025 shahrukh khaniifa jaipurjaipur iifajaipur iifa awards 2025shahrukh khan iifa awards 2025आईफा 2025आईफा अवॉर्ड 2025आईफा अवॉर्ड 2025 जयपुरआईफा अवॉर्ड 2025 राजस्थानआईफा अवॉर्ड शो 2025 जयपुरदिया कुमारीराजस्थान सरकार
Next Article