राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

आईफा 2025 में राजस्थान की अनूठी झलक, जगह-जगह ट्रॉफी की साज-सज्जा, शोले की गोल्डन जुबली पर ग्रैंड इवेंट!

 बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का भव्य आयोजन इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में होने जा रहा है।
12:31 PM Mar 05, 2025 IST | Rajesh Singhal

IIFA Awards 2025: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का भव्य आयोजन इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में होने जा रहा है। मुंबई के बाद यह दूसरा भारतीय शहर होगा, जो इस इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी करेगा।8 और 9 मार्च को जयपुर के जेईसीसी में यह ग्रैंड इवेंट होगा, जिसकी तैयारियां पूरे शबाब पर हैं। आयोजन स्थल को राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत से जोड़ते हुए खास डिजाइन दिया गया है....120 फीट चौड़ा स्टेज, किलों और महलों की झलक, 20 छोटे गेट और एक विशाल भव्य प्रवेश द्वार, जो राजस्थान की राजसी शान को दर्शाएगा।

आईफा का मंच हमेशा से ही भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का गवाह रहा है। (IIFA Awards 2025) इस बार जयपुर में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा लगेगा और राजस्थान की धरती पर संगीत, नृत्य और सिनेमा का महोत्सव मनाया जाएगा।

राजस्थान में पहली बार इतने बड़े स्तर पर यह फिल्मी महाकुंभ होने जा रहा है, जहां इतिहास और आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा! जयपुर तैयार है बॉलीवुड सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस और आईफा की ऐतिहासिक रात के लिए!

आईफा का निमंत्रण पत्र..वीआईपी एक्सेस पास बने आकर्षण

आईफा अवॉर्ड्स 2025 के निमंत्रण पत्र को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। अब इसका वीआईपी एक्सेस ब्रोशर भी सामने आया है, जिसमें ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर टियर पास की सुविधा दी गई है। इन पास की कीमत 6.5 लाख से 12.5 लाख रुपए तक है, जिससे फिल्मी सितारों से मिलने का मौका मिलेगा।

इन विशेष पास धारकों को आईफा ट्रॉफी के साथ स्टेज पर फोटो लेने, बैकस्टेज रिहर्सल देखने और माधुरी दीक्षित के साथ वर्कशॉप में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं, शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और करीना कपूर से मुलाकात का भी मौका मिलेगा।

आईफा 2025 का पूरा शेड्यूल

8 मार्च (शनिवार)

आईफा डिजिटल अवार्ड ग्रीन कारपेट – शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक, शोभा रियलिटी डिजिटल आईफा अवार्ड – शाम 7:00 बजे
आईफा डिजिटल अवार्ड पोस्ट पार्टी – रात 11:00 बजे

9 मार्च (रविवार)

आईफा अवॉर्ड ग्रीन कारपेट – शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक,2025 आईफा नेक्सा अवार्ड – शाम 7:00 बजे,आईफा अवॉर्ड पोस्ट पार्टी – रात 12:00 बजे

क्रिएटिविटी को समर्पित होगा समारोह

इस बार आईफा अवॉर्ड्स ओटीटी और डिजिटल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिविटी को समर्पित होगा। 8 मार्च को होने वाले शोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स की मेजबानी अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा करेंगे। इस इवेंट में सचिन-जिगर, श्रेया घोषाल, मीका सिंह और नोरा फतेही जैसी हस्तियां परफॉर्म करेंगी। इसमें उन कलाकारों और निर्माताओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अद्भुत प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित किया है।

9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स की भव्य रात

9 मार्च की रात बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की चमक से जयपुर रोशन होगा। राजस्थान सरकार और आयोजकों ने इस इवेंट को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। फैंस अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए उत्साहित हैं, जबकि जयपुर इस भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुका है।

आईफा की रेप्लिका ट्रॉफी बनी आकर्षण का केंद्र

आईफा अवॉर्ड्स से पहले जयपुर में इसकी रेप्लिका ट्रॉफी रखी गई है, जो पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। आमेर महल, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ट्रॉफी रखकर प्रचार किया जा रहा है। पर्यटक इस ट्रॉफी के साथ सेल्फी और फोटोग्राफ्स क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

शोले फिल्म के 50 साल का जश्न जयपुर में इस बार आईफा अवॉर्ड्स के साथ शोले फिल्म के 50 साल का जश्न भी मनाया जाएगा। 9 मार्च को राज मंदिर सिनेमा में शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी। शोले (1975) और राज मंदिर (1976) दोनों ही अपने 50 साल पूरे कर रहे हैं, जो जयपुर के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।

अवॉर्ड विजेता लगाएंगे पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे आईफा अवॉर्ड्स 2025 में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए "चैलेंज फॉर ग्रीन (CFG)" पहल शुरू की गई है। इस अभियान के तहत आईफा अवॉर्ड के पिछले 25 सालों में बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड विजेताओं के नाम से पौधे लगाए जाएंगे। इस साल के विजेताओं के माताओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाया जाएगा। 15,000 पौधे जेईसीसी और सीतापुरा क्षेत्र में लगाए जाएंगे, जिन पर क्यूआर कोड होगा, जिससे लोग ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे। राजस्थान में इस पहल के तहत 1 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य है।

ट्रेवल ट्रेड और पर्यटन को मिलेगा बूस्ट

पर्यटन विभाग के अनुसार, पिछले साल राजस्थान में 23 करोड़ पर्यटक आए थे और इस बार आईफा 2025 के चलते 30 करोड़ से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है। इससे फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। जयपुर और राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों को नई पहचान मिलेगी, जिससे पर्यटन और होटल इंडस्ट्री को भी मजबूती मिलेगी। जयपुर तैयार है बॉलीवुड सितारों की मेजबानी के लिए! आईफा 2025 का यह आयोजन ऐतिहासिक होने जा रहा है, जो राजस्थान की शान को वैश्विक मंच पर चमकाएगा।

यह भी पढ़ें: खौफ में अधिकारी, बेलगाम माफिया! डोटासरा बोले- राजस्थान में ‘पुष्पा राज’, सरकार की नाकामी उजागर!

यह भी पढ़ें: IIFA 2025: पिंकसिटी में सजेगी सितारों की महफिल, CM भजनलाल को भी मिला न्यौता ! जानें कब क्या होगा?

Tags :
Bollywood Mega EventIIFA 2025 Bollywood StarsIIFA 2025 Sholay TributeIIFA 2025 Trophy ShowcaseIIFA Award 2025 JaipurIIFA Awards 2025IIFA Awards in jaipurIIFA Awards in RajasthanIIFA Grand CelebrationIIFA In RajasthanSholay 50 Years Celebrationआईफा अवॉर्ड्स 2025आईफा में राजस्थानी संस्कृतिआईफा में सितारों का धमालआईफा राजस्थान ट्रॉफीआईफा शोले गोल्डन जुबलीबॉलीवुड का महाकुंभराजस्थान में आईफा
Next Article