IIFA अवॉर्ड्स जयपुर: क्या सच में टिकट की कीमत 12 लाख रुपए है? जानें वायरल खबर की सच्चाई!
IIFA Award 2025 Jaipur: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो IIFA 2025 की रंगीन शाम जयपुर के जेईसीसी में सितारों की चकाचौंध के साथ शुरू हुई। हर साल की तरह इस बार भी IIFA ने सिनेमा प्रेमियों को ग्लैमर, एंटरटेनमेंट और ग्रैंड सेलिब्रेशन का बेहतरीन अनुभव दिया। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की, जहां दर्शकों की धड़कनें तब तेज हो गईं जब बॉबी देओल ने अपने आइकॉनिक ‘जपनाम’ डायलॉग के साथ मंच पर एंट्री ली। वहीं, कृति सेनन ने ‘खम्मा घणी’ कहकर राजस्थान की मिट्टी को सलाम किया और जयपुर में IIFA के आयोजन को यादगार बताया।
इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो के लिए टिकटों की कीमत ₹2,000 से लेकर ₹12.50 लाख तक रखी गई थी, जबकि अपने फेवरेट सितारों से मिलने के लिए फैंस ने ₹1.5 लाख तक खर्च किए। (IIFA Award 2025 Jaipur)ये दर्शाता है कि IIFA की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी। राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया के संगम ने जयपुर को इस बार एंटरटेनमेंट का ग्लोबल हब बना दिया। सितारों की मौजूदगी, शानदार परफॉर्मेंस और ग्रैंड सेटअप ने इसे एक यादगार रात बना दिया।
श्रेया घोषाल ने गाया ‘धीमे-धीमे चले पुरवैया’
प्रसिद्ध सिंगर श्रेया घोषाल ने IIFA के मंच पर अपने सुरों से समां बांध दिया। उन्होंने ‘मन ये साहिब जी’ और ‘धीमे-धीमे चले पुरवैया’ जैसे गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रेया ने अपने करियर में राजस्थान की भूमिका को अहम बताया और अपनी परवरिश को इस मरुप्रदेश से जोड़कर यादें साझा कीं।
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने राजस्थान की संस्कृति, विरासत और संगीत की तारीफ करते हुए इसे बेहद खास बताया। वहीं, करीना कपूर ने जयपुर में अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी परफॉर्मेंस को अपने दादा राज कपूर को समर्पित किया।
शाहिद कपूर...बॉलीवुड स्टार्स का उत्साह
अभिनेता शाहिद कपूर ने IIFA अवॉर्ड्स को लेकर अपना जोश जाहिर किया और इसे एक शानदार इवेंट बताया। इसके अलावा, नोरा फतेही ने भी इस आयोजन को खास बताते हुए कहा कि यह IIFA अब तक के सबसे खूबसूरत आयोजनों में से एक होने वाला है।‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत ने IIFA के दौरान कोटा के रिवर फ्रंट समेत कई जगहों पर शूटिंग की बात साझा की। उन्होंने अपनी वेब सीरीज के चर्चित डायलॉग "तू राजस्थान का, तो मैं हरियाणा का" का भी जिक्र किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने अपनी परफॉर्मेंस को खास बताया, जबकि अभिनेत्री निम्रत कौर ने राजस्थान से अपने गहरे जुड़ाव को साझा किया, क्योंकि उनका जन्म इसी राज्य में हुआ था। वहीं, अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने राजस्थान को भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बताया। IIFA अवॉर्ड्स में न केवल बॉलीवुड सितारों की परफॉर्मेंस ने समां बांधा, बल्कि राजस्थान के लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन के जरिए बॉलीवुड और राजस्थान के गहरे संबंधों को और मजबूती मिली, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।
यह भी पढ़ें: दोस्ती का खात्मा! शराब पिलाकर दोस्त को मौत की नींद सुलाया, बदले की भावना जागी!
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 का दूसरा दिन…आज माधुरी दीक्षित, शाहरुख की डांस परफॉर्मेंस, और क्या खास?