राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IIFA 2025 का दूसरा दिन...आज माधुरी दीक्षित, शाहरुख की डांस परफॉर्मेंस, और क्या खास?

IIFA 2025 में आज जयपुर में बॉलीवुड सितारों की महफिल सजेगी। माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की डांस परफॉर्मेंस भी होगी।
10:29 AM Mar 09, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

IIFA Award 2025 Jaipur: IIFA 2025 अवॉर्ड का आयोजन इस बार पहली बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रहा है। (IIFA Award 2025 Jaipur) कल शनिवार को IIFA अवॉर्ड का उद्घाटन हुआ, इस मौके पर जयपुर एग्जिबिशन-कन्वेंशन सेंटर में डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हु, जिसमें OTT प्लेटफॉर्म के कलाकारों को पुरस्कार से नवाजा गया, अब आज बॉलीवुड सितारों को अवॉर्ड दिए जाएंगे।

जयपुर में IIFA 2025 अवॉर्ड

IIFA 2025 अवॉर्ड इस बार सिल्वर जुबली एपिसोड मना रहा है, इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए पहली बार राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर को चुना गया है, यहां कल शनिवार को IIFA 2025 अवॉर्ड की ओपनिंग सेरेमनी हुई। जिसमें OTT प्लेटफॉर्म्स के कलाकारों को अलग-अलग पुरस्कारों से नवाजा गया। इनमें कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के लिए पुनीत बत्रा और अरुनभ कुमार को बेस्ट स्टोरी बेव सीरीज अवॉर्ड मिला।

डिजिटल अवॉर्ड श्रेणी के प्रमुख अवॉर्ड

IIFA 2025 अवॉर्ड्स की डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में मेल कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पंचायत सीजन 3 के लिए जितेंद्र कुमार को मिला, जबकि वेब सीरीज फीमेल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड बंदिश, बैंडिट्स सीजन 2 के लिए श्रेया चौधरी को मिला। इसके अलावा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल कैटेगरी अवॉर्ड पंचायत सीजन 3 के लिए फैसल मलिक को मिला। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल कैटेगरी अवॉर्ड हीरामंडी के लिए संजिदा शेख को मिला। बेस्ट टाइटल ट्रैक का अवॉर्ड मिसमैच सीजन 3 के इश्क है के लिए अनुराग सैकिया को मिला।

आज IIFA 2025 का मुख्य कार्यक्रम

IIFA अवॉर्ड्स 2025 का मुख्य कार्यक्रम आज 9 मार्च को है। इसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, एक्टर शाहरुख खान के अलावा कई बॉलीवुड सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। आज माधुरी दीक्षित की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बीच IIFA अवॉर्ड 2025 का मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस को अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य कैटेगरी में भी कलाकारों को पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: गहलोत पर बिना नाम लिए तंज...लोकसभा स्पीकर बोले, भारत में लोकतंत्र की जड़ें सदियों पुरानी, आजादी के बाद ही नहीं आया!

यह भी पढ़ें: दोस्ती का खात्मा! शराब पिलाकर दोस्त को मौत की नींद सुलाया, बदले की भावना जागी!

Tags :
25TH IIFA AWARDS SCHEDULEIIFA 2024 day 2 full updatesIIFA 2025IIFA 2025  Winner listIIFA Award 2025 JaipurJaipur NewsMadhuri Dixit NeneRajasthan Newsआईफा अवॉर्ड 2025राजस्थान न्यूज़
Next Article