राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IIFA 2025 के स्वागत में जयपुर का बड़ा तोहफा! सैंड आर्ट से मेहमानों के लिए लिखा ‘Rajasthan Welcomes You’

IIFA 2025 की सिल्वर जुबली के जश्न में राजस्थान की पारंपरिक मेहमाननवाजी और बॉलीवुड की चमक-धमक का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
11:49 AM Mar 07, 2025 IST | Rajesh Singhal
featuredImage featuredImage

IIFA Award 2025: राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत हर बार अपने अनूठे अंदाज से मेहमानों का दिल जीत लेती है। इस बार भी गुलाबी नगरी जयपुर एक भव्य आयोजन का गवाह बनने जा रही है। IIFA 2025 की सिल्वर जुबली के जश्न में राजस्थान की पारंपरिक मेहमाननवाजी और बॉलीवुड की चमक-धमक का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

मुंबई की लहरों से निकलकर बॉलीवुड के सितारे अब धोरों की धरती पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं! IIFA 2025 के लिए जयपुर में सितारों का कारवां पहुंचना शुरू हो चुका है। (IIFA Award 2025)अब तक माधुरी दीक्षित, निमृत कौर, नुसरत भरुचा और अपारशक्ति खुराना समेत कई नामी सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं, और ये सिलसिला लगातार जारी है।

राजस्थान की पारंपरिक मेहमाननवाजी का पहला नजारा पुष्कर के सुनहरे रेतीले टीलों पर देखने को मिला, जहां मेहमानों के स्वागत में कला और संस्कृति का अनोखा संगम रचा गया। यहां का राजसी अंदाज, सजीव लोक कलाएं, और सजी-धजी हवेलियों की पृष्ठभूमि IIFA 2025 के जश्न को और भी भव्य बना रही है। जैसे-जैसे बॉलीवुड के सितारे इस मरुभूमि में कदम रख रहे हैं, वैसे-वैसे IIFA का जादू पूरे राजस्थान में सिर चढ़कर बोलने लगा है!

बॉलीवुड का महासंगम! सितारों का जयपुर पहुंचना जारी

IIFA 2025 की सिल्वर जुबली का भव्य आयोजन जयपुर में 8-9 मार्च को होने जा रहा है, और इसके लिए बॉलीवुड के बड़े सितारे धीरे-धीरे मुंबई की लहरों को छोड़कर राजस्थान की रेत पर कदम रख रहे हैं। अब तक माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और नोरा फतेही जयपुर पहुंच चुके हैं। वहीं, आज शाहरुख खान, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर के आने की उम्मीद है।

इस साल IIFA 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ रखी गई है, जो इस अवॉर्ड शो के 25 साल पूरे होने के जश्न को खास बनाएगी। यह दो दिवसीय इवेंट बॉलीवुड के सुपरस्टार्स, शानदार डांस परफॉर्मेंस, और अवॉर्ड नाइट्स से सजा रहेगा। अगले 48 घंटे तक जयपुर में बॉलीवुड का जलवा छाने वाला है!

वुमेंस डे पर खास सेशन

IIFA 2025 के इवेंट 7 मार्च से ही शुरू हो जाएंगे। खास बात यह है कि इस दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ नामक एक विशेष सेशन आयोजित किया जाएगा।

इस सेशन में बॉलीवुड की एवरग्रीन क्वीन माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता डायरेक्टर गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी। यह आयोजन आज रात 8:30 बजे हयात रिजेंसी, मानसरोवर में होगा, जिसमें सिनेमा इंडस्ट्री में महिलाओं की उपलब्धियों, चुनौतियों और योगदान पर चर्चा की जाएगी।

IIFA 2025 का ग्रैंड फिनाले – 9 मार्च को धमाका!

IIFA 2025 की मेजबानी इस बार कार्तिक आर्यन करने वाले हैं। 8 मार्च को यह इवेंट सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के साथ शुरू होगा, जिसे नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा। इस खास इवेंट में OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सफलताओं को सराहा जाएगा। वहीं, 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए जयपुर में एक बेहद खास 3BHK लक्जरी सुईट बुक किया गया है। यह इटालियन डिज़ाइन से सजा हुआ सुईट होटल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित है और इसे पूरी तरह से सिक्योर कर दिया गया है। इस सुईट में विशेष रूप से डिजाइन किया गया ड्रॉइंग रूम, एक निजी लाइब्रेरी, और भारतीय समकालीन कलाकृतियां मौजूद हैं। शाहरुख खान अपनी फैमिली और टीम के कुछ खास सदस्यों के साथ यहां ठहरेंगे।

सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर एक स्पेशल कियोस्क बनाया गया है, जहां IIFA ट्रॉफी रखी गई है। यहां न सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज फोटो क्लिक करवा रहे हैं, बल्कि आम यात्री भी इस ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेकर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं।

रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जयपुर में कदम रखने वाले हैं, जिससे यह शहर अगले कुछ दिनों तक बॉलीवुड के रंग में रंगा रहेगा। जयपुर की ऐतिहासिक हवेलियों, किलों और शाही मेहमाननवाजी के बीच बॉलीवुड की चमक-दमक एक नया रंग भरने वाली है। IIFA 2025 सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और बॉलीवुड के बीच का एक शानदार संगम साबित होने वाला है! तो तैयार हो जाइए, क्योंकि अगले दो दिन जयपुर में सितारों की महफिल सजने वाली है!

यह भी पढ़ें: IIFA 2025: पिंकसिटी में सजेगी सितारों की महफिल, CM भजनलाल को भी मिला न्यौता ! जानें कब क्या होगा?

यह भी पढ़ें: आईफा 2025 में राजस्थान की अनूठी झलक, जगह-जगह ट्रॉफी की साज-सज्जा, शोले की गोल्डन जुबली पर ग्रैंड इवेंट!

 

Tags :
Bollywood AwardsBollywood Glamour NightBollywood In JaipurIIFA 2025IIFA 2025 Award show RajasthanIIFA 2025 Bollywood StarsIIFA 2025 Grand FinaleIIFA 2025 Trophy ShowcaseIIFA Award 2025IIFA Award 2025 JaipurIIFA Award 2025 Pink cityJaipur EventsShahrukh Khan IIFA 2025आईफा 2025आईफा 2025 लाइव अपडेट्सआईफा 2025 विनर्स लिस्टआईफा अवॉर्ड्स 2025आईफा सिल्वर जुबलीजयपुर में आईफा 2025बॉलीवुड अवॉर्ड्स 2025