• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा...'जयपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- अब हम सबको घर से बाहर निकलना पड़ेगा

Dhirendra Krishna Shastri Jaipur: राजधानी जयपुर में इन दिनों जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जहां गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करने पहुंचे थे. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल...
featured-img

Dhirendra Krishna Shastri Jaipur: राजधानी जयपुर में इन दिनों जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जहां गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करने पहुंचे थे. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही रामकथा के आयोजन में रामभद्राचार्य महाराज से आशीर्वाद लेने बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे थे जहां उन्होंने हिंदुत्व, कश्मीर में धारा-370 और राष्ट्रवाद जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा सुनने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे जागृत होने का समय आ गया है और हमें अब एक नया नारा देना है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से हिंदुओं को एक होने का आह्वान करते हुए कहा कि अलग-अलग रहोगे तो हमें खतरा है.

'धर्म विरोधियों के खौलता है खून'

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि अंधविश्वास पर भरोसा मत करो, आप चाहे मुझ पर भी भरोसा मत करो लेकिन आपको हिंदुत्व पर भरोसा करना है. उन्होंने कहा कि चीलगाड़ी और हवाई जहाज वालों से धर्म नहीं बचने वाला है इसलिए अब मैंने फैसला किया है कि मैं गांव-गांव जाकर पिछड़े हुए लोगों को गले लगाऊंगा और उन्हें रामकथा सुनने के लिए प्रेरित करूंगा.

शास्त्री ने आगे कथा के दौरान कहा कि हम प्राय: कम रो पाते हैं, हमारी आंखों में आंसू इसलिए नहीं आ पाते क्योंकि हमें कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाई पड़ता है, बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द दिखाई पड़ता है लेकिन अब हमारी आंखों में आंसूओं से ज्यादा धर्म विरोधियों को बिखेरने के लिए खून खौलना चाहिए.

छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...

वहीं शास्त्री ने आगे कहा कि हमसे बहुत लोग पूछते हैं कि बाबा चमत्कार क्या है? अब हम भी बहुत होशियार हो गए हैं और हम उनसे कहते हैं कि पहले हमारे गुरुजी (रामभद्राचार्य) से तो निपट लो क्योंकि हमारे गुरुदेव भगवान का चमत्कार ही हमारा चमत्कार है. उन्होंने आगे कहा कि बुरा मत मानना एक बात कह रहा हूं कि अब हम सबको घर से बाहर निकलना पड़ेगा और आवाज को मुखर करना पड़ेगा क्योंकि पहले लोग खुद को हिंदू कहने में डरते थे, डरते थे कि कहीं धर्मविरोधी उपद्रव ना कर दें, मार ना डालें लेकिन अब हमें हिंदुओं को ना जगाना है ना बचाना है पर अब हमें नया नारा देना है-'छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो