Friday, May 9, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

निकाह के लिए DJ से करना होगा तौबा ! आतिशबाजी पर भी पाबंदी, ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में फैसला

Rajasthan News Kota: कोटा। अगर आपके घर भी निकाह की तैयारी चल रही हैं, तो यह खबर जरुर पढ़ लें। अब मौलवी शादी समारोह में DJ बजाने वालों का निकाह नहीं पढ़ाएंगे। शादी में डांस और आतिशबाजी पर भी पाबंदी...
featured-img

Rajasthan News Kota: कोटा। अगर आपके घर भी निकाह की तैयारी चल रही हैं, तो यह खबर जरुर पढ़ लें। अब मौलवी शादी समारोह में DJ बजाने वालों का निकाह नहीं पढ़ाएंगे। शादी में डांस और आतिशबाजी पर भी पाबंदी लगाई गई है। कोटा में ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में यह फैसला लिया गया है।

ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में जुटे उलेमा-इमाम

कोटा में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होने वाली कॉन्फ्रेंस का मंगलवार को आयोजन किया गया। यह कॉन्फ्रेंस तंज़ीम उलमा, आइम्मा ए मसाजिद और आल इंडिया मीलाद कॉन्सिल यूनिट कोटा की ओर से बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता तंजीम के अध्यक्ष सैयद तफ़ज़लुर्रेहमान और मीलाद कौंसिल राजस्थान के अध्यक्ष मौलाना फजले हक ने की। इस कॉन्फ्रेंस में उलेमा और इमाम भी शामिल हुए।(Rajasthan News Kota)

DJ बजाया, आतिशबाजी की तो नहीं पढ़ाएंगे निकाह

ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें शादी समारोह के दौरान DJ बजाने वालों का निकाह नहीं पढ़वाने का फैसला भी शामिल है। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि कोई निकाह के दौरान DJ बजाता है तो मौलवी उसका निकाह नहीं पढ़वाएंगे। अगर किसी ने ऐसा किया तो तौबा और माफी के बाद ही निकाह का फैसला होगा। किसी ने पता होने पर ही निकाह पढ़वाया तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

डांस और महिलाओं के शामिल होने पर पाबंदी

ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में निकाह के दौरान सिर्फ DJ बजाने पर ही पाबंदी नहीं लगाई गई है। कॉन्फ्रेंस में लिए गए फैसले के मुताबिक शादी में डांस करने और आतिशबाजी करने पर भी रोक लगाई गई है। इसके साथ ही महिलाओं के शामिल होने पर भी पाबंदी लगाई गई है। जिसका सभी को पालन करना होगा।(Rajasthan News Kota)

UP-महाराष्ट्र से आए वक्ताओं ने दिया संबोधन

ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ़्रेंस में उत्तर प्रदेश के बरेली के मौलाना ज़िक्रुल्लाह और महाराष्ट्र के मुंबई से आए मौलाना सैयद क़ादरी, हाफ़िज़ मुस्तक़ीम ने राय मशविरा किया। वहीं तंज़ीम के सचिव मौलाना कमरुद्दीन अशरफ़ी ने सामाजिक सुधार के प्रस्ताव रखे।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जताया विरोध

इस कॉन्फ्रेंस में वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर विरोध जताया गया। कॉन्फ्रेंस में शामिल वक्ताओं ने कहा कि वक्फ में ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिससे वक्फ की आय बढ़े। इस आय से गरीब तबके की मदद के साथ समाज को शिक्षित करने का काम किया जाए।

ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस इसी महीने

कॉन्फ़्रेंस के सह संयोजक मोइनुद्दीन और जावेद जिलानी ने बताया कि आल इंडिया ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ़्रेंस इसी महीने में दशहरा मैदान में होगी। जिसमें देशभर के उलेमा शरीक होंगे।

यह भी पढ़ें : सात समंदर पार से आए विदेशी पावणो से गुलजार जैसलमेर का लाठी, अब मार्च तक यहीं रहेंगे कुरजां

यह भी पढ़ें :राजस्थान में कानपुर जैसी साजिश! अजमेर में मालगाड़ी को बेपटरी करने की कोशिश...रेलवे ट्रैक पर रखे गए बड़े-बड़े पत्थर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो