• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IAS टीना डाबी ने संभाला बाड़मेर कलेक्टर का पद, जैसलमेर के बाद दूसरी बार मिली जिले की कमान

Barmer News: बाड़मेर। भजनलाल सरकार ने पिछले दो दिन में ही प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदल दिया है। गुरुवार रात भी 108 IAS अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें 12 कलेक्टर भी शामिल हैं। IAS टीना डाबी...
featured-img

Barmer News: बाड़मेर। भजनलाल सरकार ने पिछले दो दिन में ही प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदल दिया है। गुरुवार रात भी 108 IAS अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें 12 कलेक्टर भी शामिल हैं। IAS टीना डाबी को भी तबादला सूची में बाड़मेर कलेक्टर के पद पर लगाया गया है, टीना डाबी ने शुक्रवार देर शाम अपना पदभार संभाला।

IAS टीना डाबी ने बाड़मेर कलेक्टर का संभाला पद

IAS टीना डाबी को राज्य सरकार ने बाड़मेर कलेक्टर पद पर नियुक्ति दी है। इसके बाद शुक्रवार शाम IAS टीना डाबी बाड़मेर पहुंचीं। उन्होंने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अपना पदभार संभाला। इससे पहले निशांत जैन यहां कलेक्टर थे। करीब सात महीने के कार्यकाल के बाद गुरुवार को आई तबादला सूची में निशांत जैन का तबादला जयपुर JDA सचिव के पद पर हुआ है। (Barmer News)

2015 बैच की टॉपर IAS हैं टीना डाबी

टीना डाबी 2015 बैच की IAS अधिकारी हैं। टीना डाबी को दूसरी बार किसी जिले की कमान मिली है। इससे पहले टीना डाबी को जैसलमेर कलेक्टर पद पर नियुक्ति दी गई थी। बाड़मेर कलेक्टर का पदभार संभालने से पहले टीना डाबी EGS कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले टीना मातृत्व अवकाश पर थीं।

पुलिस के जवानों ने दिया कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर

IAS टीना डाबी के बाड़मेर कलेक्टर का पदभार संभालने के बाद जिला परिषद के CEO सिद्धार्थ पालनामी ने उन्हें बधाई दी। वहीं SDM समुंद्र सिंह भाटी ने भी कलेकटर को शुभकामनाएं दीं। इससे पहले टीना डाबी के बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। (Barmer News)

यह भी पढ़ें : Kotputli News: लगातार दो दिन में मूर्तियां खंडित करने का दूसरा मामला, आक्रोशित ग्रामीण कर रहे जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग

यह भी पढ़ें : राजस्थान में जल प्रलय! जयपुर में मूसलाधार बारिश..उफान पर द्रव्यवती नदी, अजमेर में स्कूलों की छुट्टियां...5 जिलों में अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो