Kota: अंजलि-अनीश का वेडिंग रिसेप्शन आज, लोकसभा अध्यक्ष की बेटी-दामाद को आशीर्वाद देने कोटा आएंगी कई हस्तियां
IAS Anjali Birla Wedding Reception: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी IAS अंजली बिरला बिजनेस मैन अनीश राजानी के साथ देवउठनी एकादशी पर परिणय सूत्र में बंध गईं।(IAS Anjali Birla Wedding Reception) आज कोटा में अंजली और अनीश के वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन रखा गया है। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई हस्तियां शामिल होने पहुंच रही हैं।
अंजली-अनीश के वेडिंग रिसेप्शन में कई हस्तियां
अंजली और अनीश की शादी मंगलवार को हुई। शादी की कुछ रस्म चंबल रिवर फ्रंट पर हुईं, तो बाकी रस्में एक टाउनशिप में पूरी हुईं। अब आज बुधवार को अंजली और अनीश का वेडिंग रिसेप्शन है, इसके लिए देश-प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियां आज राजस्थान के कोटा आ रही हैं। इनमें दो राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ केंद्र और राज्य के कई मंत्री, उद्योगपति भी शामिल हैं।
समारोह में आएंगे राजस्थान-MP के मुख्यमंत्री
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजली के वेडिंग रिसेप्शन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएंगे। इनके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने कोटा आ रहे हैं। इनके साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, केंद्र सरकार के कई मंत्री और राजस्थान सरकार के मंत्री भी वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।
अंजली IAS, पति अनीश बिजनेसमैन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजली IAS हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोटा में ही ली। इसके बाद दिल्ली के कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 2019 में अंजली बिरला का IAS के लिए चयन हुआ। अंजलि बिरला रेल मंत्रालय में भारतीय रेलवे लेखा सेवा में कार्यरत हैं। जबकि अंजली के पति अनीष कोटा के नामचीन बिजनेसमैन हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दौसा से डीसी 30 हजार से ज्यादा की लीड में जीतेगा..." सांसद मुरारी लाल मीणा का बड़ा दावा
यह भी पढ़ें: Pushkar Fair: पुष्कर मेले में देश का सबसे ऊंचा घोड़ा ! 11 करोड़ की बोली लगी, विक्रेता ने बेचने से किया इनकार