"90% अंक लाओ कराऊंगा हवाई यात्रा..." प्रिसिंपल ने निभाया वादा, 6 विद्यार्थियों का कराया दिल्ली टूर
Bundi News: (रियाजुल हुसैन) जिले के नैनवा ब्लॉक की बाछोला सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा विद्यालय के करीब 6 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर हवाई यात्रा कराई है। प्रिंसिपल के इस कदम की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। लोगों द्वारा प्रिंसिपल की प्रशंसा की जा रही है। प्रिंसिपल ने घोषणा की हुई थी कि जो भी विद्यार्थी 90 बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उनको हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
घोषणा को पूरा करते हुए प्रिंसिपल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हवाई यात्रा करवाई है। छात्र-छात्राओं को जयपुर का भ्रमण करवाया है। वहां से ट्रेन से दिल्ली पहुंचे जहां दिनभर भ्रमण करने के बाद दिल्ली से जयपुर तक हवाई यात्रा करवाई गई। हवाई यात्रा करने वालों में छात्र आदित्य मीणा, आदित्य नगर, जीतू बैरवा व छात्रा कृष्णा मीणा, महिमा नागर, आशा प्रजापत शामिल रही।
"काश, ऐसे प्रिंसिपल सर सभी को मिले...."
बून्दी जिले के नैनवा ब्लॉक की बाछोला सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल के करीब 6 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर हवाई यात्रा करवाई जहां सभी को दिल्ली से जयपुर तक हवाई यात्रा का एहसास करवाया.
प्रिंसिपल के इस कदम… pic.twitter.com/xgAXSEaZjT
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 8, 2024
जिले का है पहला मामला
गौरतलब है कि छात्र-छात्राओं को हवाई सफर करवाने का संभवत: पहला मामला है। इससे पहले किसी ने भी इस तरह का प्रयास नहीं किया है। प्रिंसिपल द्वारा विद्यार्थियों को हवाई यात्रा कराने पर पूरे जिले में प्रशंसा की जा रही है। दरअसल, स्कूल के 6 से अधिक बच्चों ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में वरियता सूची में जगाई बनाई है।
प्रिंसिपल ने निभाया वादा
बाछोला स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार ने कहा कि परीक्षा से पूर्व स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों से उन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाला को हवाई यात्रा करवाने का वादा किया था। स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम के साथ जिला टॉपर भी किया। अब टॉपर 6 बच्चों को हवाई यात्रा करवाकर अपना वादा पूरा किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल की तारीफ
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास ने भी स्कूल के प्रिंसिपल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नैनवा ब्लॉक के बाछोला स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा हवाई यात्रा करवाई गई है। यह अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि जिले भर के सरकारी स्कूलों के परिणामो में पिछले कुछ सालों के मुकाबले बेहतर परिणाम सामने आ रहे है।
यह भी पढ़े- बांगलादेश में हुए तख्तापलट पर आया भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- भारत में ऐसे हालात....
.