राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Three Died In Road Accident Sirohi : ट्रेलर बन गया परिवार का काल, पति-पत्नी और बेटी की गई जान

Three Died In Road Accident Sirohi : सिरोही। सिरोही के आबूरोड में ट्रेलर एक परिवार के लिए काल बन गया। ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पति- पत्नी और उनकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई।...
09:17 PM Jun 09, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Three Died In Road Accident Sirohi : सिरोही। सिरोही के आबूरोड में ट्रेलर एक परिवार के लिए काल बन गया। ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पति- पत्नी और उनकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई। आंखों के सामने पूरे परिवार को दम तोड़ता देख मौके पर जमा भीड़ की भी आंखें नम हो गईं। तो एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मोरथला गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

किवरली के पास हाई-वे पर हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में किवरली के पास नेशनल हाई- वे पर हुआ। बताया जा रहा है मां-बेटी और पिता तीनों एक बाइक पर सवार थे। बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए वो पेट्रोल पंप जा रहे थे। इस बीच ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर घायल हो गया, जिसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

पुलिस ने ट्रेलर जब्त किया

पेट्रोल भरवाने जा रहे परिवार के साथ हादसे की सूचना मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए। पुलिस के मुताबिक तीनों शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को दिए जाएंगे। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर को जब्त कर लिया है।

मोरथला गांव में शोक की लहर

आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में किवरली के पास हुए इस हादसे में मोरथला गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मोरथला निवासी गणपत (45) पुत्र मोती  हरिजन, दुलारी (35) पत्नी गणपत और सुमन (12) पुत्री गणपत हरिजन निवासी मोरथला की मौत हो गई। जिससे मोरथला गांव में शोक की लहर रही।

पेट्रोल भरवाने जाते समय हुआ हादसा

सदर थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गणपत बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था। तभी डीजल भरवाकर निकले ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिसमें गणपत के साथ उसकी पत्नी और बेटी की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Chittorgarh Police Action : नाकाबंदी तोड़ भागे कार सवार, पुलिस ने पकड़ा तो मिला 38.50 लाख का मादक पदार्थ

यह भी पढ़ें : Camel Stuck In Car Hanumangarh : कार में घुसा रेगिस्तान का जहाज, बाल- बाल बची ऊंट और कार सवार की जान

Tags :
Latest NewsNews UpdateRajasthan Newssirohi newsThree Died In Road Accident Sirohi
Next Article