राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pali Crime: पाली में उत्तराखंड की युवती की गोली मारकर हत्या, खाटू श्याम के दर्शन के बहाने लाकर पति ने मारा

Pali Crime: पाली। राजस्थान के पाली सोजत बिलाड़ा रोड पर बुधवार को मिलें शव की शिनाख्त हो गई है। महिला की पहचान उत्तराखंड निवासी वर्षा पत्नी विशाल कुमार के रूप में हुई है। महिला की हत्या के पीछे अवैध संबंधों को...
02:51 PM Jun 21, 2024 IST | Prashant Dixit

Pali Crime: पाली। राजस्थान के पाली सोजत बिलाड़ा रोड पर बुधवार को मिलें शव की शिनाख्त हो गई है। महिला की पहचान उत्तराखंड निवासी वर्षा पत्नी विशाल कुमार के रूप में हुई है। महिला की हत्या के पीछे अवैध संबंधों को कारण बताया गया है। वर्षा का पति कार में बैठकर पाली लाया था। जहां पहले से प्लानिंग के तहत सोजत बिलाड़ा रोड पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वर्षा के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

पति-कार ड्राइवर हत्या में शामिल

सोजत सिटी पुलिस थाने के एसआई किशनराम ने बताया कि मृतका वर्षा (Pali Crime) को उसका पति खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने के बहाने लेकर आया था, इसके लिए पति ने एक प्राइवेट कार की थी, इस हत्या में वर्षा का पति विशाल और कार ड्राइवर शामिल है, गुरुवार को दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वर्षा के भाई हिमांशु ने बताया जीजा विशाल का उसके छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इस बात को लेकर विशाल और वर्षा (Pali Crime) में कई बार झगड़ा भी हो चुका है।

भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया

किस घटना को लेकर वर्षा के भाई हिमांशु ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसने तहरीर में बताया कि उसके बहन की शादी वर्ष 2015 में उत्तराखंड में रहने वाले विशाल के साथ हुई थी, वर्षा के एक बेटी है, 13 जून को ससुराल के लोगों ने साजिश रचते हुए, उसे खाटू श्याम के दर्शन करवाने का झांसा देकर प्राइवेट कार में पाली लेकर आए, उसकी 17 जून को वर्षा से अंतिम बार बात हुई थी, उसके बाद से फोन बंद आ रहा था। इसके बाद पाली में वर्षा का शव मिलने की सूचना मिली थी, इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के सभी जिलों में योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन, पीएम मोदी...

यह भी पढ़े: जोधपुर की नन्हीं 'योगगुरु' के देशभर में चर्चे, 6 साल की उम्र से कर रही है योग...

Tags :
Husband Shot Dead WifeHusband Shot WifeHusband Shot Wife in PaliKhatu Shyam MandirPali Crimeखाटू श्याम मंदिरपति ने पत्नी की गोली मारकर हत्यापाली क्राइमपाली में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या
Next Article