राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hostel Girls Strike: हॉस्टल में नहीं मिल रहा खाना, रेल पटरी पर जा बैठीं छात्राएं, हॉस्टल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप!

Hostel Girls Strike: बारां। राजस्थान में सरकार द्वारा चलाये जा रहे रोजगार कोर्स को कई छात्राएं कर रही हैं। शामिल छात्राओं को हॉस्टल में बीते 8 दिनों से ठीक से खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। इससे परेशान होकर...
10:35 PM Jun 22, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Hostel Girls Strike: बारां। राजस्थान में सरकार द्वारा चलाये जा रहे रोजगार कोर्स को कई छात्राएं कर रही हैं। शामिल छात्राओं को हॉस्टल में बीते 8 दिनों से ठीक से खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। इससे परेशान होकर करीब 24 छात्राएं पहले तो रेलवे लाइन पर बैठ गईं फिर जिला कलेक्टर कार्यालय में धरने जा बैठीं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बारां में सोशल डवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा सामाजिक ग्रामीण विकास संस्था के इमरजेंसी केयर असिस्टेंट का (Hostel Girls Strike) कोर्स करवाया जा रहा है । इस सोशल डवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शहर के तेल फैक्ट्री इलाके में जानकी फोर्ट गार्डन के पास हॉस्टल संचालित किया जा रहा है। इस हॉस्टल में रहने वालीं छात्राओं को समय से खाना-पीना तक नसीब नहीं हो रहा है। बीते आठ दिनों से इस हॉस्टल में छात्राएं अपने स्तर पर खाना बनाकर खा रही हैं। आज दोपहर में गैस खत्म होने से छात्राएं खाना तक नहीं बना सकीं।

इस वजह से छात्राओं में गुस्सा फूट पड़ा और वे भूखी ही ओवर ब्रिज के पास रेलवे फाटक पर जा बैठीं। हालांकि, कुछ देर में ही रेलवे पुलिस के जवानों ने इन छात्राओं को समझाकर यहां से हटा दिया। इसके बाद इन छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट का रुख किया। काफी देर से बैठीं इन छात्राओं से ना तो कोई अधिकारी मिलने आया और ना ही कोई समस्या सुनी। (Hostel Girls Strike)

संचालक पर लगाया आरोप

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें यहां पर सभी तरह की सुविधाओं के बारे में कहकर कोर्स कराने की बात कही गई थी। लेकिन, यहाँ भीषण गर्मी में कूलर तक नसीब नहीं हुआ। ना तो खाने का राशन यहां मौजूद है और ना ही पीने का पर्याप्त पानी। छात्राएं हॉस्टल संचालक पर बदतमीजी का भी आरोप लगा रही है। छात्राओं का कहना है कि शिकायत करने पर उन्हें संस्था संचालक द्वारा घर भगा देने की धमकी दी जाती है। (Hostel Girls Strike)

यह भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ पुलिस का दरियादिल चेहरा, 7 दिन में ढूंढा चोरी हुआ मासूम...मां बीनती है गलियों में कचरा

Tags :
Baran Newsgirls hostelHostel Girls StrikeLatest NewsRajasthan NewsSocial Development SocietyViral News
Next Article