Sirohi Accident: राजस्थान के सिरोही में बड़ा सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत और 18 घायल
Sirohi Accident: राजस्थान के सिरोही में रविवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। सिरोही में पिंडवाड़ा के कांटल एक ट्रक ने तूफान गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मारी। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि हादसे में 18 लोग गंभीर घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है।
देर रात आठ बजे के करीब हुआ हादसा:
बता दें सिरोही के पिंडवाड़ा कैंटल पुलिया के पास रविवार देर रात आठ बजे के करीब यह भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ट्रक और तूफान टैक्सी में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस सड़क हादसे के बाद आस-पास के लोग पहले घटनास्थल पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे। इसके बाद घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया।
बड़ी मशक्क़त से शवों को बाहर निकाला:
बता दें ट्रक की टक्कर से तूफान गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें लोग काफी देर तक गाड़ी में ही फंसे रहे। उनको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे के बाद मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए भी बड़ी मशक्क़त करनी पड़ी। हादसे की तस्वीर देख वहां मौजूद लोगों की रुंह कांप उठी। बता दें अब तक इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे और दो महिला शामिल हैं।
राजस्थान प्रदेश के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में नागरिकों की मृत्यु व क़रीब एक दर्जन से अधिक नागरिकों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 15, 2024
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख:
सिरोही में हुए इस दर्दनाक हादसे पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा, "राजस्थान प्रदेश के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में नागरिकों की मृत्यु व क़रीब एक दर्जन से अधिक नागरिकों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।"
रिपोर्ट: अनिल रावल
यह भी पढ़ें : 'RPSC जैसी संवैधानिक संस्था भंग करना मुश्किल' सचिन पायलट के बयान पर क्या बोले मंत्री जोगाराम?