राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भिवाड़ी में तेज रफ्तार कार का भयानक हादसा, सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल

Car Accident: अलवर। भिवाड़ी बाईपास रोड पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने हवा में फुटबॉल की तरह उछलते हुए भयानक हादसा किया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो...
06:50 PM Sep 13, 2024 IST | Rajasthan First

Car Accident: अलवर। भिवाड़ी बाईपास रोड पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने हवा में फुटबॉल की तरह उछलते हुए भयानक हादसा किया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। (High-Speed Crash)

हादसे का विवरण

भिवाड़ी बाईपास रोड पर पिछले दो साल से पानी भरा हुआ है, जिसके कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है। मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार भिवाड़ी मोड़ पर पानी से भरे क्षेत्र में बने मिट्टी के ढेर से टकरा गई। टकराते ही कार हवा में उछल गई और सामने से गुजर रही एक बस के ऊपर से होती हुई दूसरी तरफ जाकर गिरी।

सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो

घटना का 6 सेकंड का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें कार को हवा में उछलते हुए और फिर एक बस के ऊपर से गुजरते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है और लोगों को हिला कर रख दिया है।

घायल और उपचार

पुलिस के मुताबिक, कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से एक मुलाना गांव का निवासी और दो बंदपुर के निवासी हैं। सभी को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गाड़ी मालिक सलीम खान अपने दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे, जब गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह हवा में उछल गई।

भिवाड़ी की स्थिति

भिवाड़ी में गंदे पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। भिवाड़ी मोड़ पर लगातार पानी जमा हो रहा है, जिससे एनएच919 मार्ग पूरी तरह से बंद है। हरियाणा प्रशासन ने पानी को रोकने के लिए बड़े बैरिकेट्स लगाए हैं, लेकिन इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है, जहां पानी के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है और कॉलोनियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

पुलिस कार्रवाई और जांच

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गाड़ी घटनास्थल पर ही पड़ी रही और सुबह तक हटाई नहीं गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। (High-Speed Crash)

Tags :
AlwarAlwar NewsBhivadiBhivadi NewsCar AccidentCCTV FootageEmergency ResponseHigh-Speed CrashHighway ClosureInjury ReportRajasthan NewsRoad SafetySocial mediaTraffic IncidentViral VideoWaterlogging Issues
Next Article